Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन बिना मुहूर्त के भी कर सकते हैं ये 5 काम, जानें
- Basant Panchami 2025: बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन कुछ कार्यों को बिना मुहूर्त देखे भी किए जा सकते हैं। जानें बसंत पंचमी पर कौन-से काम किए जाते हैं-

Basant Panchami ke Din Kya Kare: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ व मांगलिक कार्य की शुरुआत से पहले शुभ मुहू्र्त का विचार किया जाता है। लेकिन हिंदू धर्म ग्रंथों में कुछ दिनों को अबूझ मुहूर्त के तौर पर देखा जाता है। यानी उस दिन बिना किसी मुहूर्त को देखे शुभ काम जैसे मुंडन संस्कार, भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी या गृह प्रवेश आदि किए जा सकते हैं। ऐसा ही खास दिन बसंत पंचमी का भी है। इस साल बसंत पंचमी उदयातिथि के अनुसार 3 फरवरी को मनाई जाएगी। लेकिन कुछ जगहों पर बसंत पंचमी का पर्व 2 फरवरी को भी मनाया जाएगा। हिंदू पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी हर साल माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बिना किसी मुहूर्त को देखे कार्यों को संपन्न किया जा सकता है। जानें बसंत पंचमी के दिन कौन-से काम कर सकते हैं-
1. भवन निर्माण या भूमि पूजन: बसंत पंचमी के दिन मकान का निर्माण प्रारंभ करवाना या भूमि पूजन करवाना अत्यंत शुभ माना गया है। मान्यता है कि इस दिन भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी का भी शुभ फल प्राप्त होता है।
2. विवाह: हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, बसंत पंचमी के दिन अबूझ मुहूर्त होने के कारण इस दिन शादी-ब्याह के सबसे ज्यादा मुहू्र्त होते हैं। मान्यता है कि यह दिन दोष रहित है और इस दिन शादी-विवाह से जुड़ा कोई भी काम किया जा सकता है।
3. गृह प्रवेश: बसंत पंचमी का दिन गृह प्रवेश के लिए अत्यंत शुभ होता है। मान्यता है कि इस दिन गृह प्रवेश करने से जीवन में खुशियों का आगमन होता है।
4. पूजा-पाठ या मुंडन संस्कार: अगर आप बच्चे का मुंडन या घर पर हवन या कोई पूजा करवाना चाहते हैं तो बसंत पंचमी का दिन चुन सकते हैं। यह दिन घर में पूजा-पाठ के लिए अत्यंत शुभ माना गया है।
5. नया काम प्रारंभ करना: किसी भी नए काम की शुरुआत के लिए बसंत पंचमी का शुभ माना गया है। इस दिन आप अपने व्यापार में विस्तार भी कर सकते हैं। यात्रा के लिए भी यह दिन शुभ होता है।