Happy Eid-ul-Fitr 2025: ईद मुबाईद! ईद के खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें प्यारे मैसेज
- Eid Mubarak Wishes 2025: ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म में सबसे खास त्योहारों में से एक है। ईद के इस खास मौके पर अपने परिवारवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को यूनिक, खास और प्यारे से ईद मुबारक के संदेश, शायरी, मेसेज और विशेज भेजिए।

Eid ul-Fitr 2025 Wishes in Hindi: ईद-उल-फितर इस्लाम धर्म में सबसे खास त्योहारों में से एक है। रमजान के अंतिम दिन चांद को देखने के बाद ईद-उल-फितर को मनाया जाता है। इस खास दिन पर एक-दूसरे गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। इस दिन सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं। इस दिन घरों में मीठी सेवइयां बनाई जाती हैं। ईद के इस खास मौके पर अपने परिवारवालों, दोस्तों और रिश्तेदारों को यूनिक, खास और प्यारे से ईद मुबारक के संदेश, शायरी, मेसेज और विशेज भेजिए।
- तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको ईद-उल-फितर का त्यौहार।
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं
2. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं
3. चांदनी रातें खुशियों की सौगात लाए,
ईद का ये दिन आपके जीवन में बहार लाए,
रब से यही दुआ है हमारी,
आपका हर दिन खुशियों से भरा रहे।
4. तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाए,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए।
ईद मुबारक!
5. जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
ईद-उल-फितर मुबारक का फरमान भेजा है।
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं
6. ईद का चांद आया है,
खुशियों का पैगाम लाया है,
सजदो में रहना तुम हर वक्त,
ईद का ये खास दिन मुबारक हो तुम्हें हर दम।
7. आगाज ईद है अंजाम ईद है,
सच्चाई पे चलो तो हर गम ईद है,
जिसने भी रखे रोजे,
उन सब के लिए अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है।
8. रमजान की मेहनत का इनाम है ईद,
सबके लिए खुशियों का पैगाम है ईद,
रहमतों की बरसात है ईद,
दिल से आपको मुबारक हो ईद!
9. समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक !
10. सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
आपका हर पर हो खुशहाल
मुबारक हो आपको ईद-उल-फितर का त्यौहार
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं
11. रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक,
और आपको ईद मुबारक।
12. ईद लेकर आती है ढ़ेर सारी खुशियां
ईद मिटा देती है इंसानों में दूरियां।
ईद मुबारक
13. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
जिसमें कोई दुख कोई गम न हो।
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं