New Nissan SUV Spied Testing Based On Duster मार्केट में आने वाली है निसान की 'डस्टर', टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद; जानिए डिजाइन और फीचर्स, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़New Nissan SUV Spied Testing Based On Duster

मार्केट में आने वाली है निसान की 'डस्टर', टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद; जानिए डिजाइन और फीचर्स

  • निसान ब्राजील में दो न्यू SUV पेश करने जा रहा है, जिनमें से एक न्यू जनरेशन की किक्स होने की पुष्टि की गई है। ऐसी अटकलें थीं कि दूसरी SUV मैग्नाइट हो सकती है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 01:56 PM
share Share
Follow Us on
मार्केट में आने वाली है निसान की 'डस्टर', टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद; जानिए डिजाइन और फीचर्स

निसान ब्राजील में दो न्यू SUV पेश करने जा रहा है, जिनमें से एक न्यू जनरेशन की किक्स होने की पुष्टि की गई है। ऐसी अटकलें थीं कि दूसरी SUV मैग्नाइट हो सकती है। हालांकि, हाल ही में स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि ब्राजील के लिए निसान की दूसरी SUV वास्तव में न्यू जनरेशन की रेनो डस्टर का निसान वर्जन हो सकती है। न्यू जनरेशन की डस्टर के निसान वर्जन में एक अलग फ्रंट फेशिया होगा, जिसमें सिग्नेचर वी-मोशन ग्रिल डिजाइन होगा। अन्य विशेषताओं में न्यू जनरेशन की डस्टर के साथ देखे गए वाई-आकार के LED DRLs के स्थान पर शार्प लाइटिंग एलिमेंट शामिल हो सकते हैं। निसान के डस्टर के वर्जन में एक अलग बंपर डिजाइन भी होगा।

ब्राजील के लिए निसान की लाइनअप में रीबैज की गई डस्टर को न्यू जनरेशन की किक्स के नीचे रखा जाएगा। यह न्यू किक्स से थोड़ी छोटी होगी। हालांकि, दोनों SUV कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं। न्यू जनरेशन की किक्स को 2024 में पेश किया गया था और यह फिलहाल केवल उत्तरी अमेरिकी बाजार के लिए उपलब्ध है। इसकी लंबाई 4,366mm है। इस साल के अंत में ब्राजील को न्यू जनरेशन की किक्स मिल जाएगी। रियो डी जेनेरियो के रेसेंडे में कंपनी के प्लांट में प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। लॉन्च से पहले निसान किक्स को लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

ये भी पढ़ें:गडकरी बोले- बस इतना सा इंतजार, फिर पेट्रोल कार की कीमत में मिलेंगी ई-कार

निसान के डस्टर के वर्जन की बात करें तो, SUV का प्रोडक्शन रेसेंडे में उसी सुविधा में किया जाएगा। 2023 में निसान ने रेसेंडे सुविधा के लिए R$2.8 बिलियन के निवेश की घोषणा की थी। निसान के डस्टर के वर्जन की संभावना निसान लैटिन अमेरिका के प्रेसिडेंट गाइ रोड्रिग्ज द्वारा दिए गए बयान से समर्थित है। उन्होंने कहा था कि ब्राजील के लिए निसान की दूसरी SUV पूरी तरह से नया मॉडल होगी जो दुनिया में कहीं भी उपलब्ध नहीं है।

निसान के डस्टर के वर्जन में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है। ग्लोबल मार्केट में न्यू जनरेशन की डस्टर को कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इनमें 140 PS पावर वाला 1.6-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड, 130 PS पावर वाला 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड, 100 PS पावर वाला 1.0-लीटर पेट्रोल-LPG बाई-फ्यूल ऑप्शन और 150-170 PS पावर वाला 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल हैं। डस्टर (डेसिया के तहत) में एक ई-4WD वैरिएंट भी मिलेगा जिसमें रियर-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर होगी। डस्टर का 4×4 LPG वर्जन भी तैयार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के लिए ये स्कूटर बना तारणहार! पिछले 8 महीने से हर बार बन रहा नंबर-1

ब्राजील के लिए निसान की दूसरी SUV 20 से अधिक लैटिन अमेरिकी देशों में एक्सपोर्ट की जाएगी। यह निसान के डस्टर के वर्जन के मामले का भी समर्थन करता है। निसान को इन बाजारों के लिए एक बेहतरीन प्रोडक्ट की आवश्यकता होगी, जिसे न्यू जनरेशन की डस्टर के रीबैज वर्जन से पूरा किया जा सकता है। भारत में न्यू जनरेशन की रेनो डस्टर के 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। रेनो डस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टाटा कर्व, किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइडर, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन जैसी कारों से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।