इस हेलमेट ने 168Kg की मोटरसाइकिल को लटका लिया, वीडियो देख समझ जाएंगे कि ये जान बचा लेगा
- एक हेलमेट कैसे लोगों की जान बचा सकता है? इसे लेकर कई बार मजेदार वीडियो आते रहते हैं। जिन्हें देखकर इस बात का पता चलता है कि हेलमेट हमारे लिए कितना जरूरी है। हेलमेट से जुड़ा एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

एक हेलमेट कैसे लोगों की जान बचा सकता है? इसे लेकर कई बार मजेदार वीडियो आते रहते हैं। जिन्हें देखकर इस बात का पता चलता है कि हेलमेट हमारे लिए कितना जरूरी है। हेलमेट से जुड़ा एक नया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस वीडियो को स्टीलबर्ड हेलमेट के MG राजीव कपूर ने शेयर किया है। वीडियो में स्टीलबर्ड के हेलमेट से एक मोटरसाइकिल को लटकाकर दिखाया गया है। इस वीडियो में इस हेलमेट की मजबूती और ड्यूरेबिलिटी का पता चलता है। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Bajaj CT110
₹ 70,176

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Indian Challenger
₹ 36.97 - 39.99 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
हेलमेट से बाइक लटकाने का टेस्ट
स्टीलबर्ड का हेलमेट कितना मजबूत है, इसका पता लगाने के लिए इस हेलमेट के साथ कंपनी ने अनोखा टेस्ट किया। इसके लिए कंपनी ने हेलमेट से मोटरसाइकिल को लटकाकर टेस्ट करने का फैसला लिया। ऐसे में इस फुल फेस हेलमेट में सबसे पहले ड्रिल की मदद से छेद किया गया। फिर इस छेद में एक चेन को हुक की मदद से फिक्स किया गया। इसके बाद हेलमेट में इस्तेमाल होने वाला बकल में कुछ स्ट्रिप बांधी गईं। फिर इन स्ट्रिप में एक KTM मोटरसाइकिल को बांध दिया गया।
इसके बाद क्रेन की मदद से मोटरसाइकिल को उठाया गया। यानी जो चेन हेलमेट में बंधी थी उसे क्रेन में बांधा गया। ऐसे में जब क्रेन ने चेन को ऊपर खींचा तो हेलमेट भी ऊपर खिंचने लगा। जिसके बाद हेलमेट के बकल से बंधी मोटरसाइकिल भी ऊपर आने लगी। क्रेन को जब तक ऊपर ले जाया गया जब तक मोटरसाइकिल एकदम ऊपर तक नहीं आई गई। इस टेस्ट को कंपनी ने अलग-अलग हेलमेट के साथ किया। माना जा रहा है कि मोटरसाइकिल का वजन लगभग 168Kg तक था।
बाइक लटकाने वाले टेस्ट का रिजल्ट
कंपनी ने ये नहीं बताया कि ये टेस्ट कितने हेलमेट पर किया गया और मोटरसाइकिल को कितने ऊपर तक ले जाया गया और कितने देर तक लटकाकर रखा गया। हालांकि, इस टेस्ट से ये साफ हो गया कि स्टीलबर्ड के हेलमेट में इस्तेमाल होने वाला बकल कितना मजबूत है। यदि इसने 168Kg वजन वाली मोटरसाइकिल को इतना ऊपर उठा लिया, तो ये लोगों की सेफ्टी के लिए पूरी तरह फिट बैठता है। इतना ही नहीं, इस टेस्ट में हेलमेट में इस्तेमला होने वाली प्लास्टिक और थर्माकॉल ने भी अपनी जबरदस्त मजबूत का टेस्ट पूरे नंबर के साथ पास कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।