Thar Dominate Jimny and Gurkha in Lifestyle SUV Segment in March 2025 लाइफस्टाल SUV सेगमेंट में इस मॉडल का एकतरफा दबदबा, डिमांड के चलते 18 महीने की वेटिंग; ये जिम्नी या गुरखा नहीं, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Thar Dominate Jimny and Gurkha in Lifestyle SUV Segment in March 2025

लाइफस्टाल SUV सेगमेंट में इस मॉडल का एकतरफा दबदबा, डिमांड के चलते 18 महीने की वेटिंग; ये जिम्नी या गुरखा नहीं

  • मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 SUVs की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट को हुंडई क्रेटा ने टॉप किया है। क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। SUV के अंदर एक सेगमेंट लाइफस्टाइल या ऑफरोडिंग SUV सेगमेंट का भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 09:10 AM
share Share
Follow Us on
लाइफस्टाल SUV सेगमेंट में इस मॉडल का एकतरफा दबदबा, डिमांड के चलते 18 महीने की वेटिंग; ये जिम्नी या गुरखा नहीं

मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 SUVs की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट को हुंडई क्रेटा ने टॉप किया है। क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। SUV के अंदर एक सेगमेंट लाइफस्टाइल या ऑफरोडिंग SUV सेगमेंट का भी है। इस सेगमेंट में महिद्रा थार का दबदबा देखने को मिला। दरअसल, थार की मार्च में 8,936 यूनिट बिकीं। टॉप-10 SUV की लिस्ट में थार 9वें नंबर पर रही। वहीं, लाइफस्टाइल सेगमेंट में ये नंबर-1 रही। इस सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति जिम्नी और फोर्स गुरखा से होता है। जिम्नी की मार्च में महज 385 यूनिट बिकीं। यानी इन दोनों के बीच 8,551 यूनिट का अंतर रहा।

महिंद्रा के लिए थार SUV दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुका है। थार और थार रॉक्स की हाई डिमांड के चलते कंपनी को इसका प्रोडक्शन भी बढ़ाना पड़ा है। कंपनी थार और रॉक्स का प्रोडक्शन 30:70 के अनुपात में कर रही है। प्रोडक्शन बढ़ाने से इसका वेटिंग पीरियड भी कम करने में मदद मिली है। हालांकि, कुछ ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड अभी भी पुराना ही है। अभी भी इसके कुछ ट्रिम पर 18 महीने यानी डेढ़ साल का वेटिंग पीरियड बना हुआ है।

ये भी पढ़ें:KTM लवर्स के लिए 11 अप्रैल को आ रही ये न्यू मोटरसाइकिल, डिटेल आ गई सामने

थार रॉक्स का बेस वैरिएंट MX1 है। इस ट्रिम में बहुत शानदार फीचर्स दिए हैं। इसके सभी फीचर्स की डिटेल जानने के लिए आपको थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। वैसे, थार रॉक्स में तगड़े सेफ्टी फीचर्स भी मिलने वाले हैं। इसमें 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 162hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, इसमें एक एन्य डीजल ऑप्शन भी मिलता है। ये 2.2-लीटर डीजल इंजन है, जो 152hp का मैक्सिमम पावर और 330Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कता है। ये दोनों इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।

ये भी पढ़ें:स्टीलबर्ड का नया हाफ फेस हेलमेट लॉन्च, सेफ्टी के लिए BIS सर्टिफिकेट दिया

जहां तक थार रॉक्स के सेफ्टी फीचर्स की डिटेल सामने आई है उसके मुताबिक इसमें कैमरा बेस्ड लेवल-2 ADAS सूट दिया गया है। SUV के चारों व्हील पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग, सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, TCS, TPMS और ESP कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। ऑफ-रोडिंग को आसान बनाने के लिए महिंद्रा क्रॉल स्मार्ट असिस्ट (CSA) और इंटेली टर्न असिस्ट (ITA) के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक रूप से लॉक होने वाला रियर डिफरेंस भी दे रही है। कुल मिलाकर ये सभी फीचर्स इसे काफी एडवांस्ड SUV बना देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।