What things to keep in mind while buying your first car, Know from Expert अपनी पहली कार खरीदने में किन बातों का ध्यान रखें? एक्सपर्ट से जानिए हर छोटी-बड़ी बात, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़What things to keep in mind while buying your first car, Know from Expert

अपनी पहली कार खरीदने में किन बातों का ध्यान रखें? एक्सपर्ट से जानिए हर छोटी-बड़ी बात

  • कार खरीदना अब एक जरूरत बन चुका है। शायद यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में पहली बार कार खरीदने वाले सामने आ रहे हैं। अगर आप अपने लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां बता रहे हैं कुछ बिंदु, जिनके आधार पर कार खरीद की आपकी योजना पुख्ता होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on
अपनी पहली कार खरीदने में किन बातों का ध्यान रखें? एक्सपर्ट से जानिए हर छोटी-बड़ी बात

कार खरीदना अब एक जरूरत बन चुका है। शायद यही कारण है कि हर साल बड़ी संख्या में पहली बार कार खरीदने वाले सामने आ रहे हैं। अगर आप अपने लिए नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां बता रहे हैं कुछ बिंदु, जिनके आधार पर कार खरीद की आपकी योजना पुख्ता होगी। पहली कार खरीदना यानी एक बड़े सपने का पूरा होना। लेकिन जब आप कार बाजार की ओर नजर दौड़ाएंगे तो एक से बढ़कर एक कारों को देखकर एकबारगी आपकी आंखें चौंधिया जरूर जाएंगी। इतना ही नहीं, अगर आप पुरानी कार लेना चाहते हैं, तो इसका बाजार भी आपको चमत्कृत कर देगा। अगर आप अपने जीवन की पहली कार खरीदने जा रहे हैं, तो श्रुति भट्ट कुछ टिप्स बता रही हैं, जो सही निर्णय लेने में मदद करेंगी।

कार के पूरे खर्च को समझें
कोई भी सामान खरीदने से पहले बजट तय करना जरूरी है। कार पर आप कितना व्यय कर सकते हैं, इसका निर्णय तो सबसे पहले होना चाहिए। 12 लाख रुपये तक में नयी ब्रेजा, वेन्यू, नेक्सन, ग्रैंड विटारा, एलीवेट आदि कई गाड़ियां मिल जाएंगी। लेकिन कार खरीदना भर खर्च नहीं होगा। उसकी देखरेख पर लगने वाला खर्च, इंश्योरेंस, अगर लोन लिया है, तो उसकी ईएमआई, ईंधन खर्च, डाउन पेमेंट आदि सब मिलाकर उस पर आने वाले खर्च का अनुमान करें। इस सीमा के अनुकूल पड़ने वाली कारों के विकल्प देखें, जिसमें छूट आदि के बारे में भी समझें। इस तरह कार को लेकर अपना बजट निर्धारित करें। यह खर्च आपकी कुल मासिक आमदनी का 25 फीसदी से अधिक न हो।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Punch

Tata Punch

₹ 6.2 - 10.32 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

कार के दामों में छूट को लेकर दो बातें ध्यान रखें, एक तो कंपनी का डिस्काउंट मिलता ही है, साथ ही डीलर कितना डिस्काउंट दे रहे है, इसकी भी पड़ताल करें। कई बार ऐसा होता है कि शोरूम पर गाड़ी दो-तीन महीने से खड़ी है। ऐसे में डीलर उस पर 10 से 20 हजार रुपए छूट दे सकता है। इस पर भी गौर करना जरूरी होता है। परंतु डिस्काउंट के चक्कर में कोई आउटडेटेड होने जा रही गाड़ी न खरीद लें।

ये भी पढ़ें:बेहतर से बेहतरीन हो गई होंडा की ये मोटरसाइकिल, कंपनी ने जोड़े नए कलर

ईंधन की गणित समझें
कार खरीदने से पहले इस बात पर भी गौर करें कि पेट्रोल, डीजल या सीएनजी कौन सी कार लेनी है। या फिर ईवी की ओर जाना है। असल में डीजल कार से आपके पैसे तो बचेंगे, परंतु इसका मेंटेनेंस महंगा हो जाता है। जबकि पेट्रोल इंजन का मेंटेनेंस अपेक्षाकृत दूसरी गाड़ियों के मुकाबले कम परेशानी भरा रहता है। अगर आपका रोज का सफर 50 किमी या उससे ज्यादा का है, तो आपको लिए ईवी फायदेमंद हो सकती है। वरना आपको लिए सीएनजी या पेट्रोल अथवा डीजल कार ही उपयुक्त रहेगी। अगर हाइब्रिड मॉडल लें तो आपको ज्यादा फायदा होगा।

नई या पुरानी कार
अगर बाजार को देखें, तो अधिकतर लोग पहली कार प्रीओन्ड ही खरीद रहे हैं। हाल ही में प्रीओन्ड कारों के मंच स्पिन्नी की एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें बीते साल इस मंच से कार खरीदने वाले कुल लोगों में से 76 फीसदी ऐसे निकले, जो पहली बार कार खरीद कर रहे थे। विशेषज्ञ भी यही कहते हैं कि पहली कार पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने चाहिए। एक बार ड्राइविंग के सभी पहलुओं और परिस्थितियों से परिचित हो जाएं, तो नई कार खरीदें।

एंट्री लेवल कार या एसयूवी
नई कार खरीदें या पुरानी, हैचबैक हो या एसयूवी, यह आपकी पसंद, ड्राइविंग क्षमता और आत्मविश्वास पर निर्भर करेगा। नई कारों की खरीद में लोकप्रिय चलन की बात करें, तो एसयूवी को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं, लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि अगर आपने नया -नया कार चलाना सीखा है और पहली कार है, तो आकार के मामले में कॉम्पैक्ट हैचबैक कारों के विकल्पों में से देखें। इनमें भी एंट्री लेवल कारें छोटी कारें होंगी, जिन्हें संभालना आसान होगा। ये बचत कराने वाली और आसानी से मेंटेन की जा सकने वाली होती हैं। अगर आपको रोज सफर करना है, पार्किंग की समस्या है, तो भी हैचबैक बेहतर विकल्प होगी। मारुति सुजुकी आल्टो, स्विफ्ट, टाटा की टिएगो, हुंडई की ग्रैंड आई10 नियोस जैसी कारें इस लिहाज से लोकप्रिय हैं।

ये भी पढ़ें:गडकरी बोले- बस इतना सा इंतजार, फिर पेट्रोल कार की कीमत में मिलेंगी ई-कार

सेफ्टी को दें वरीयता
पहली कार है, तो अपने सारे शौक पूरे करने की ललक तो होगी। लेकिन आपका ध्यान सेफ्टी फीचर्स पर ज्यादा होना चाहिए। अगर आप अपनी कार लंबे समय तक उपयोग के उद्देश्य से खरीदने जा रहे हैं, तो दमदार इंजन की कार ढूंढे़ं। आजकल ऐसे फीचर्स पर ध्यान दें, जिनसे कार चलाने में मदद मिलती है। मसलन सेंसर, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एयरबैग, एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर आदि। ऑटोमेटिक गियरबॉक्स होगा, तो आपको ड्राइविंग और भी सहूलियत भरी लगेगी।

कई विकल्पों में से कैसे चुनें
आपको खूब जांच-पड़ताल करनी होगी। आप चाहें तो ऑनलाइन रिसर्च कर सकते हैं या फिर ऑफलाइन। ऑफलाइन मोड का नुकसान यह है कि गाड़ियों के सेल्स पर्सन आपको फोन करके परेशान कर देंगे। वहीं मैकिंजे की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में 70 फीसदी लोग कारों की जानकारी लेने के लिए उनकी वेबसाइट का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए पहले कार की वेबसाइट पर जाकर सारी खासियतों के बारे में पता करें। यूट्यूब, अखबार आदि में कारों के रिव्यू पढ़ें। आपकी सोची कार को जो पहले से इस्तेमाल कर रहा है, उससे बात करें। इस तरह कई एक पसंदीदा कारों की लिस्ट में से आपके पास छंट कर तीन-चार रह जाएंगी। अब शोरूम में जाकर देखें।

कार का रंग
कार खरीदने वालों के बीच में यह एक मिथ है कि रंगों से कार की कीमत में फर्क पड़ता है। ऐसा सही नहीं है। दरअसल कार में रंगों के लिहाज से पांच या छह हजार का ही अंतर मिलता है। वैसे आजकल पर्ल कलर भी आ गए हैं, जिनसे कार की कीमत बढ़ जाती है। इसका नुकसान यह है कि आगे चलकर अगर डेंट पड़ता है, तो मैचिंग में मुश्किल आती है।

ये भी पढ़ें:IPL में इस कार की मचेगी धूम, कंपनी ने लॉन्च किया खास ब्लैक एडिशन

इंश्योरेंस और दस्तावेज
यहां आप जान लें कि गाड़ी का इंश्योरेंस शोरूम के माध्यम से कराने के लिए आप बाध्य नहीं होते हैं। आप चाहें तो अपने परिचित इंश्योरेंस डीलर से इस बारे में चर्चा कर लें, ताकि आपको सही रेट का पता चल जाए। इसी तरह एक्सेसरीज पर एक्सटेंडेड वारंटी की बात पर भी आपको सतर्क रहना चाहिए।

कार की रीसेल वैल्यू
अगर निकट भविष्य में बेहतर कार खरीदने की योजना से पहली कार खरीद रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखें। मसलन कार का माइलेज, ब्रांड और उसे दोबारा बेचते समय गाड़ी की स्थिति आदि। प्रयास करें कि भरोसेमंद ब्रांड का ही चुनाव करें। यह भी याद रखें कि अगर आपने डीजल इंजन वाली कार खरीदी है, तो इसकी रीसेल वैल्यू कम हो जाती है। नए खरीदारों को कार लोन की किस्तें एक झंझट लग सकती हैं, लेकिन यह समझदारी की बात है। कार लोन की किस्तें अपेक्षाकृत कम आती हैं। विकल्प होते हुए भी कार के दाम में बड़ी रकम एकमुश्त देकर खाता खाली कर देना समझदारी नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।