Dr Ram Manohar Lohia s 115th Birth Anniversary Celebrated with Rath Yatra in Sahar लोहिया जयंती समारोह के लिए रथ यात्रा , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsDr Ram Manohar Lohia s 115th Birth Anniversary Celebrated with Rath Yatra in Sahar

लोहिया जयंती समारोह के लिए रथ यात्रा

सहार में समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया की 115वीं जयंती के उपलक्ष्य में रथ यात्रा निकाली गई। जदयू के डॉ राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी के नेतृत्व में यह यात्रा तरारी से सहार बस स्टैंड तक गई। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 March 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
लोहिया जयंती समारोह के लिए रथ यात्रा

सहार, संवाद सूत्र। समाजवादी चिंतक डॉ राममनोहर लोहिया के 115वें जयंती समारोह के उपलक्ष्य में रथ यात्रा निकाली गई। जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी की अगुवाई में निकाली गई रथ यात्रा तरारी से होती हुई सहार बस स्टैंड पहुंची, जहां सभा की गई। सभा में डॉ राजेन्द्र प्रसाद चन्द्रवंशी ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आगामी 23 मार्च को पीरो में आयोजित होने वाली डॉ राममनोहर लोहिया की 115वीं जयंती पर ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचे। रथ यात्रा सहार के बाद अजिमाबाद, संदेश एवं पवना में सभा आयोजित कर ग्रामीणों को समारोह में आने के लिए अपील की। मारपीट का अभियुक्त गिरफ्तार, गया जेल शाहपुर। करनामेपुर पुलिस ने मारपीट के अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने मारपीट के मामले में दर्ज कांड के प्राथमिकी अभियुक्त मिथिलेश राजभर को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह थाना क्षेत्र के परसौंडा डेरा का रहने वाला है। कुर्की का वारंटी गिरफ्तार, गया जेल शाहपुर। बहोरनपुर पुलिस ने कुर्की के वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बहोरनपुर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्की वारंटी वीरेंद्र डोम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह सारंगपुर का निवासी बताया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।