कुर्साकांटा: 1916 आवास लाभुकों के खाते में चार करोड़ से अधिक राशि ट्रांसफर
दूसरी व तीसरी किश्त में लाभुकों को मिलेंगे 80- 80 हजार रुपये 90

दूसरी व तीसरी किश्त में लाभुकों को मिलेंगे 80-80 हजार रुपये 90 दिनों की मजदूरी के रुप में 22,050 व शौचालय निर्माण के लिए मिलेंगे 12 हजार
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत कुर्साकांटा प्रखंड के 1016 लाभुकों के खाते में पहली किस्त की राशि चार करोड़ 6 लाख 40 हजार हस्तांतरित कर दिया है। बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत के गरीब लोगों को आवास देना है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को एक लाख 20 हजार रुपया की सहायता राशि तीन किश्तों में आवास निर्माण की प्रगति के साथ दी जाती है। इस बार प्रखंड के 1016 लाभुक के खाते में पहली किस्त के रुप में 40-40 हजार रुपया भेजा गया है। इन लाभुकों को अगले 100 दिनों में दूसरी व तीसरी किश्त के रुप 80- 80 हजार रुपये मिलेंगे। इन लाभुकों को मनरेगा के माध्यम से 90 दिनों की मजदूरी के रुप में 22,050 रुपये तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस प्रकार प्रत्येक लाभुक को एक लाख 54 हजार 50 रुपया मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।