Ashwini Choubey welcomes Nitish Kumar son in Politics said Nishant CM material lashed out at Tejashwi नीतीश कुमार के बेटे पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- CM मैटेरियल हैं निशांत, तेजस्वी पर बरसे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Ashwini Choubey welcomes Nitish Kumar son in Politics said Nishant CM material lashed out at Tejashwi

नीतीश कुमार के बेटे पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- CM मैटेरियल हैं निशांत, तेजस्वी पर बरसे

  • अश्विनी चौबे ने निशांत कुमार को मुख्यमंत्री पद के योग्य और नीतीश कुमार का बेहतर उत्तराधिकारी करार दिया है। पूर्व मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर आलोचना की।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 09:48 AM
share Share
Follow Us on
नीतीश कुमार के बेटे पर अश्विनी चौबे का बड़ा बयान, कहा- CM मैटेरियल हैं निशांत, तेजस्वी पर बरसे

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने निशांत के राजनीति में आने का स्वागत किया है। इतना ही नहीं अश्विनी चौबे ने निशांत कुमार को मुख्यमंत्री पद के योग्य और नीतीश कुमार का बेहतर उत्तराधिकारी करार दिया है। पूर्व मंत्री ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा है कि तेजस्वी यादव के डीएनए मे ही भ्रष्टाचार है।

अश्विनी चौबे ने कहा कि निशांत कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। वे युवा हैं और उर्जा से भरे हुए हैं। निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है। चौबे ने यह भी कहा कि निशांत कुमार में सीएम बनने की योग्यताएं भी हैं। नीतीश कुमार तो बड़े नेता है ही, निशांत कुमार उनका उत्तराधिकारी बन सकते हैं। निशांत कुमार को राजनीति में आना चाहिए।

ये भी पढ़ें:नीतीश और निशांत पर घमासान; विधानसभा में तेजस्वी और सम्राट चौधरी के बीच नोकझोंक

अश्विनी चौबे ने यह भी कहा का 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी। चुनाव में गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा। एनडी का 2025 में 225 का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की काफी आलोचना की। कहा कि तेजस्वी यादव के डीएनए मे ही भ्रष्टाचार है। वे सीएम बनने का सपना देख रहे हैं पर जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि वे पढ़े लिखे भी नहीं हैं। सीएम बनने लायक निशांत कुमार हैं।

ये भी पढ़ें:नीतीश के बेटे के आने से बच जाएगी जेडीयू, लेकिन… तेजस्वी ने कह दी बड़ी बात

निशांत कुमार के पॉलिटिक्स में आने पर बिहार में जमकर राजनीति हो रही है। अभी तक नीतीश कुमार और निशांत कुमार ने इस मुद्दे पर अपना मुंह नहीं खोला है। निशांत इस सवाल को अक्सर टाल देते हैं कि राजनीति में कब आएंगे। नीतीश कुमार भी परिवारवाद के विरोधी हैं। लेकिन जदयू और बीजेपी से निशांत को राजनीति में लाने की बात कई बार उठाई जा चुकी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी निशांत कुमार को राजनीति में आने का स्वागत किया। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि निशांत आ जाते हैं तो जदयू बच जाएगी। चर्चित एमएलए गोपाल मंडल ने भी ऐसा बयान दिया था।

ये भी पढ़ें:निशांत नहीं तेजप्रताप की चिंता करें, भगदड़ मचेगी; तेजस्वी पर भड़के अशोक चौधरी
ये भी पढ़ें:निशांत नहीं आए तो नीतीश के बाद JDU समाप्त हो जाएगी, गोपाल मंडल का दावा
ये भी पढ़ें:निशांत आते हैं तो जदयू बच जाएगी, नीतीश के बेटे के बहाने तेजस्वी ने BJP को लपेटा
ये भी पढ़ें:बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार; पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर