10-Year-Old Girl Injured in Hit-and-Run Accident During Wedding Celebration योगापट्टी में मौसी के घर आई बच्ची को वाहन ने रौंदा,गंभीर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha News10-Year-Old Girl Injured in Hit-and-Run Accident During Wedding Celebration

योगापट्टी में मौसी के घर आई बच्ची को वाहन ने रौंदा,गंभीर

शनिचरी/योगापट्टी में शादी में शामिल होने आई 10 वर्षीय घेवनी कुमारी को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद दिया। हादसा मनुआपुल-नवलपुर मुख्य मार्ग पर हरपुरवा चौक के पास हुआ। बच्ची को गंभीर स्थिति में बेतिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 15 May 2025 01:50 AM
share Share
Follow Us on
योगापट्टी में मौसी के घर आई बच्ची को वाहन ने रौंदा,गंभीर

शनिचरी/योगापट्टी, एसं। मौसी के बेटे की शादी में शामिल होने आई 10 वर्षीय बच्ची को वाहन ने रौंद दिया। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। घटना बुधवार की दोपहर मनुआपुल-नवलपुर मुख्य मार्ग में हरपुरवा चौक की बताई जा रही है। घायल बच्ची की योगापट्टी थाना क्षेत्र के सोरबरसा गांव निवासी मोतीलाल मुखिया की पुत्री घेवनी कुमारी है। सीएचसी के डॉ आजाद ने बताया कि घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी मिली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार हरपुरवा गांव निवासी सरवन मुखिया के पुत्र की शादी बुधवार को है। शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पूर्व मोतीलाल मुखिया का पूरा परिवार हरपुरवा आये हुए थे। बारात निकलने के दौरान बच्ची हरपुरवा चौक पर कुछ सामान खरीदने के लिए निकली। इसी दौरान नवलपुर की तरफ से बेतिया के तरफ जा रही एक तेज रफ्तार वाहन ने बच्ची को रौंद दिया। घटना के बाद चालक बाइक लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में घायल बच्ची को स्थानीय सीएचसी इलाज के लिए ले जाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।