DIG Duty Tips dado a las drogas डीआईजी ने दरोगा को दिये ड्यूटी टिप्स, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsDIG Duty Tips dado a las drogas

डीआईजी ने दरोगा को दिये ड्यूटी टिप्स

कोर्ट के फैसले के बाद नवनियुक्त 22 दारोगा को पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने नियुक्ति पत्र दिया है। सभी दारोगा को अविलंब योगदान देने को कहा गया...

हिन्दुस्तान टीम बगहाWed, 31 Oct 2018 11:37 PM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने दरोगा को दिये ड्यूटी टिप्स

कोर्ट के फैसले के बाद नवनियुक्त 22 दारोगा को पुलिस अवर निरीक्षक पद के लिए चंपारण रेंज के डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने नियुक्ति पत्र दिया है। सभी दारोगा को अविलंब योगदान देने को कहा गया है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अभ्यर्थियों की शारीरिक व चिकित्सीय जांच, कागजातों की जांच आदि के बाद नियुक्ति पत्र दिये गये। नियुक्ति पत्र देने के 2 दिन बाद बुधवार को अपने कार्यालय में डीआईजी श्री प्रसाद ने नवनियुक्त दरोगा को कर्तव्य निर्वहन के टिप्स दिये।

डीआईजी ने कहा कि पुलिस की नौकरी चुनौती भरा काम है। ईमानदारी, सजगता और चौकन्ना रह कर वे अपने दायित्वों को निभाएं। उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश होनी चाहिए कि आम लोगों की कष्ट और पीड़ा को दूर कर सकें। इस अवसर पर डीआईजी कार्यालय के कई लोग मौजूद थे। यहां बता दें कि वर्ष 2004 में दारोगा बहाली के लिए विज्ञापन निकली थी। इसके तहत वर्ष 2009 में बहाली हुई, लेकिन किसी कारणवश 133 अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हो सकी।

बहाली से वंचित अभ्यर्थी अपनी बहाली के लिए हाई कोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट चले गए। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में चंपारण प्रक्षेत्र के डीआईजी ने जांचोपरांत 2 दिन पूर्व 22 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। छपरा डीआईजी के प्रभार में होने के कारण डीआईजी श्री प्रसाद ने वहां भी 19 अ्भ्यियथयों को नियुक्ति पत्र दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।