Farmers Producer Organizations Established to Boost Market Access in West Champaran कुडवा मठिया में लगेगी मरचा चूड़ा की इकाई, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFarmers Producer Organizations Established to Boost Market Access in West Champaran

कुडवा मठिया में लगेगी मरचा चूड़ा की इकाई

भारत सरकार के 10 केएफपीओ परियोजना के तहत, पश्चिम चंपारण में 14 किसान उत्पादक संगठनों की स्थापना की गई है। कुडवा मठिया पंचायत में मरचा चीउडा इकाई का गठन होगा, जिससे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 28 May 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
कुडवा मठिया में लगेगी मरचा चूड़ा की इकाई

बेतिया,बेतिया प्रतिनिधि। भारत सरकार के 10 केएफपीओ परियोजना के अन्तर्गत पश्चिम चंपारण जिले में स्थापित 14 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के द्वारा किसानों द्वारा उत्पादित सामानों का बाजार मिलेगा। चनपटिया प्रखंड के कुडवा मठिया पंचायत में किसानों के समूह के द्वारा मरचा चीउडा इकाई का गठन किया जाएगा। ताकि जियो टैग के बाद वैश्विक मार्केट में बढ़ती मांग को देखते हुए बड़े पैमाने पर मरचा धान का उत्पादन किया जा सके। कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी प्रखंडों में किसान उत्पादक संगठन का गठन किया गया है। जहां किसानों के समूह के द्वारा वहां के उत्पादित सामानों का पैकेजिंग और मार्केटिंग किया जाएगा।ताकि

किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सकें। बैठक में ज्यादा से ज्यादा किसानों को संगठन से जोड़ने का निर्देश दिया गया। ताकि उनके उत्पादों का ब्रांडिंग की जा सके। प्रबंध निदेशक अजय कुमार भारती ने बताया कि किसान उत्पादक संगठन पैक्सो की तरह कार्य करेगी। जहां किसानों को उचित मूल्य पर उर्वरक, उन्नत प्रजाति की बीज, उनके उत्पादों का समर्थन मूल्य आदि दिलाने का कार्य करेगी। बैठक में नोडल अधिकारी अभिषेकं, परियोजना क्रियान्वयन टीम से कृषि विशेषज्ञ दिलीप कुमार, विधि एवं लेखा विशेषज्ञ कुमार आरव, तकनीकी विशेषज्ञ निर्भय कुमार सिंह तथा किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्ष प्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस बैठक में एफपीओ के परिचालन और वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। किसानों द्वारा सामना की जा रही चुनौतियों पर चर्चा हुई। और एफपीओ की स्थिरता व विस्तार को के लिए रणनीति पर चर्चा हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।