एनडीए ने 10 साल में राज्य को कुछ नहीं दिया : तेजस्वी
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र में 10 साल एनडीए की सरकार रही। पीएम मोदी ने राज्य की बोली लगाई। 70-80 फिर 125 सौ करोड़। लेकिन क्या दिया यह सरकार को बताना...
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र में 10 साल एनडीए की सरकार रही। पीएम मोदी ने राज्य की बोली लगाई। 70-80 फिर 125 सौ करोड़। लेकिन क्या दिया यह सरकार को बताना चाहिए।
लालू के नतृत्व वाली यूपीए की सरकार ने राज्य को 1.44 सौ करोड़ रुपये दिए। अभी तो डबल इंजन की सरकार है, फिर विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है। केंद्र व राज्य की सरकारें सिर्फ जनता को ठग रही हैं। सभा की अध्यक्षता व मंच संचालन जिलाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी ने की।
शोषितों के आवाज हैं लालू : मेहता
पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि लालू यादव ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को उपर उठाने का काम किया है। वे शोषितों की आवाज हैं। सामंती ताकतों को परास्त करने का काम लालू जी किए हैं। मोदी सरकार आरक्षण में छेड़छाड़ करती है तो हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
जातीय जनगणना हो : शिवचन्द्र
पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राम ने कहा कि सूबे व केन्द्र की सरकार आरक्षण को खत्म करना चाहती है। जातीय जनगणना सार्वजनिक हो। जिसकी जितनी संख्या हो उसके हिसाब से भागीदारी होनी चाहिए। लालू यादव गरीबों की आवाज हैं। गरीबों की आवाज को आज जेल में बंद किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।