योगापट्टी में भूमि विवाद मामले में एक जख्मी
शनिचरी में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें बिकाऊ खां (50) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं...

शनिचरी। योगापट्टी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट मामले में एक व्यक्ति जख्मी हो गया है। घटना सोमवार की शाम की बताई जा रही है। जख्मी की पहचान शिवराजपुर के बिकाऊ खां (50) के रूप में हुई है। सीएचसी के डॉ आजाद ने बताया कि बिकाऊ खां के सिर पर गहरी चोट लगी है। उन्हें रेफर किया गया है। उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उनके बेहतर इलाज के लिए उन्हें बेतिया जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। मारपीट में एक पक्ष के बिकाऊ खां जख्मी हो गए थे । हालांकि इस घटना में अन्य लोगों की जख्मी होने की खबर नहीं है । थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि पुलिस को किसी भी पक्ष के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।