Tragic Accident Claims Life of Sunil Mukhiya in Betia Bihar पिपरा में वाहन की ठोकर से मजदूर की हुई मौत, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsTragic Accident Claims Life of Sunil Mukhiya in Betia Bihar

पिपरा में वाहन की ठोकर से मजदूर की हुई मौत

बेतिया के पिपरा चौक पर एक वाहन की ठोकर से 38 वर्षीय सुनील मुखिया की मौत हो गई। घटना सोमवार की रात हुई जब सुनील मजदूरी करके घर लौट रहे थे। वाहन चालक फरार हो गया। सुनील के दो पुत्र और एक पुत्री हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाTue, 13 May 2025 11:21 PM
share Share
Follow Us on
पिपरा में वाहन की ठोकर से मजदूर की हुई मौत

बेतिया, हिंदुस्तान संवाददाता। बेतिया-मोतिहारी पथ पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरा चौक के समीप वाहन की ठोकर से पिपरा पकड़ी वार्ड-44 निवासी देवराज मुखिया के पुत्र सुनील मुखिया (38) की मौत हो गई है। घटना सोमवार की देर रात की है। पुलिस ने शव को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया है। जीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करने पहुंचे भांजा मझौलिया थाना के जौकटिया निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि सुनील मजदूरी कर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। सोमवार की रात करीब साढ़े नौ बजे बाजार कर पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने ठोकर मार दी।

इसके बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना में सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने 112 की पुलिस की टीम व उनके घर वालों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने उन्हें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मंगलवार की सुबह मुफस्सिल थाना के दारोगा संतोष कुमार तिवारी ने पोस्टमार्टम कराकर शव स्वजनों के हवाले कर दिया। सुनील मुखिया के दो पुत्र राहुल कुमार (17), राजू कुमार (13) व एक पुत्री पूजा कुमारी (9) है। घटना के बाद उनकी पत्नी सविता देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।