कुमरभाग गांव में पहुंचकर मृतक परिजनों से मिली विधायक
बौसी की विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम ने कुमरभाग एवं तेलिया कुर गांव में जाकर मृतकों के परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। दुर्घटना में संतोष कुमार सिंह और विजय शिकदार की मौत हो गई, साथ ही दिलीप सिंह भी...

बौसी, निज संवाददाता। कटोरिया विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम मंगलवार को कुमरभाग एवं तेलिया कुरा गांव पहुंची। गांव पहुंचकर बारात में शामिल मृतक के परिजन एवं जख्मी लोगों के परिजनो से मिलकर उन्होंने शोक सांत्वना दिया। गांव निवासी अजबलाल कुमार सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह एवं ग्राम तेलियाकुरा निवासी तिवारी शिकदार के पुत्र विजय शिकदार की दुर्घटना में मौत हो गई थी। साथ ही इस घटना में शामिल दिलीप सिंह की भी मौत हुई थी। मृतकों के आवास पर पहुंचकर परिवार से मुलाकात कर संबंधित पदाधिकारी से बात कर उचित मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया और कहा कि दुख की घड़ी में वह उनके साथ हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।