Bloody Clash in Gondara Village Over Minor Dispute Four Seriously Injured बांका : पत्थर के विवाद ने लिया खूनी रूप, मारपीट में चार जख्मी, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsBloody Clash in Gondara Village Over Minor Dispute Four Seriously Injured

बांका : पत्थर के विवाद ने लिया खूनी रूप, मारपीट में चार जख्मी

आनंदपुर थाना क्षेत्र के गोंदरा गांव में मामूली पत्थर को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हुआ। दशरथ यादव और अंग्रेज यादव के बीच कहासुनी के बाद रड एवं धारदार हथियार चलने लगे, जिसमें चार लोग गंभीर रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 12 May 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बांका : पत्थर के विवाद ने लिया खूनी रूप, मारपीट में चार जख्मी

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। आनंदपुर थाना क्षेत्र के गोंदरा गांव में मामूली पत्थर रखने को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दशरथ यादव और अंग्रेज यादव के बीच कहासुनी और गाली-गलौच शुरू होते ही उग्र रूप धारण कर लिया और दोनों ओर से रड एवं धारदार हथियार चलने लगे। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल कटोरिया पहुंचाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। घटना को लेकर गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मारपीट की इस वारदात को लेकर अंग्रेज यादव ने थाना में लिखित आवेदन देते हुए दशरथ यादव, उनकी मां, पत्नी एवं पुत्र जयनंदन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।

वहीं दूसरी ओर दशरथ यादव ने भी पलटवार करते हुए अंग्रेज यादव, उनकी पत्नी, मां अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। दशरथ यादव ने आरोप लगाया कि अंग्रेज यादव का परिवार पूर्व से ही रंजिश रखता है और यदि पुलिस ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो भविष्य में उनपर जानलेवा हमला किया जा सकता है। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर काउंटर केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी और कानून को हाथ में लेने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।