राजडांड़ में चेक डैम निर्माण के कार्य को किसानों ने विरोध कर कराया बंद
पेज चार की लीडपेज चार की लीड पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि राजडांड में भेलाय पंचायत अंतर्गत ममहदपुर पईन के जीणोद्धार के कार्य को

पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। राजडांड में भेलाय पंचायत अंतर्गत ममहदपुर पईन के जीणोद्धार के कार्य को मंगलवार दोपहर बाद को दर्जनों की संख्या में किसानों ने विरोध कर रोक दिया।किसान योगेंद्र यादव,दिलीप रा,झूलेंद्र यादव, संतोष यादव,गौतम यादव,जवाहर यादव,राम लखन,राजू कुमार,सीताराम,दिलीप यादव, सिकंदर यादव,सुदीन राय,नित्यानंद यादव, राजकुमार,गणेश यादव,मुकेश यादव,राकेश मंडल,श्रीकांत मंडल,सुरेश मंडल आदि दर्जनों किसानों का कहना है कि राजडांड में रणगांव पंचायत के गदियन मौजा से निकलने वाली डांड से रणगांव एवं पैर पंचायत के गदियन,रामकोल,सादपुर,पैर,लहौरिया के हजारों एकड़ भूमि सिंचित होती है।वहीं चेकडैम दूरी पर बनने से उनके खेतों में एवं उनके क्षेत्र में पानी जाने में समस्या होगी।वहां मौजूद सभी ग्रामीणों ने एकसुर में इस कार्य का विरोध करते हुए चेक डैम निर्माण कार्य को बंद करा दिया।वहीं
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे लघु सिंचाई अनुमंडल बौंसी के सहायक अभियंता रंजीत रौशन ने वहां मौजूद किसानों को समझाने का प्रयास किया।उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना है कि चेकडैम निर्माण से एक पईन में पानी ज्यादा जाएगा,जबकि दूसरे पईन में पानी कम जाएगा।जबकि दोनों पईन को बराबर बेड लेवल पर खुदाई करा दिया जाय तो दोनों में बराबर पानी जाएगा।किसानों की बीच इस बात को लेकर सहमति बनाये जाने का प्रयास किया जा रहा है।वहीं दूसरी ओर रामकोल के किसानों का कहना है कि वे इसको लेकर लघु जल सिंचाई विभाग के वरीय अधिकारियों को सैकड़ो किसानों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन जल्द ही सौंपेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।