बांका : विधायक ने बेलहर प्रखंड में तीन सड़को का किया शिलान्यास
बांका के बेलहर विधानसभा क्षेत्र में विधायक मनोज यादव ने 4.77 करोड़ की लागत से तीन सड़कों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनने के बाद से सुदूर गांवों में सड़कें बनाईं गई हैं, जो आजादी के...

बांका, एक संवाददाता। बेलहर के जदयू विधायक मनोज यादव ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के बेलहर प्रखंड में 4, 77 करोड़ की लागत से तीन सड़क का उन्होंने शिलान्यास किया। जिसमें बांका बेलहर आरसीडी रोड से बुधु टोला पथ तक का जबकि दूसरा शिलान्यास धावाटाड से जमुनी तरी पथ तक शिलान्यास किया तीसरा बिहार प्रखंड अंतर्गत ही तरैया बारा आर डब्लूडी रोड से भीमाडीह गांव तक उन्होंने शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जब से मैं बना हूं विधायक ब बेलहर का तब से सुदूर गांव में जहां सड़क आजादी के बाद से भी नहीं बना था वहां तक मैंने सड़कों का जाल बिछाया है।
जल्द ही जिन गांव में सड़क का निर्माण होना बाकी रह गया है जल्द ही उस सड़क का भी निर्माण कराऊंगा। इस मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के एसडीओ आशीष कुमार, गोपाल कृष्ण गोयल, मुखिया चंदन यादव, पूर्व मुखिया वीरेंद्र यादव, दिवाकर पंडित, परमानंद यादव, आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।