जलियांवाला बाग हत्या कांड को ले मनाया काला दिवस
जलियांवाला बाग हत्या कांड के 106वें वर्ष के मौके पर गढ़हरा में लोगों ने काला दिवस मनाया। शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए वरिष्ठ नागरिकों ने इस अमानवीय घटना की निंदा की और कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जनरल...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। जलियांवाला बाग हत्या कांड के 106वां वर्ष के मौके पर रविवार को लोगों ने काला दिवस को याद किया। लोगों ने उक्त घटना में शहीद हुए देशवासियों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त किया। वरिष्ठ नागरिक राम अनुग्रह शर्मा ने कहा कि 13 अप्रैल, 1919 को बर्बरता पूर्ण निर्दोष लोगों पर अंग्रेज अफसर जनरल डायर ने गोलियां चलवाकर अमानवीय तरीके से लोगों की हत्या कर दी।इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया। अंग्रेजों को भगाने के लिए आजादी की लड़ाई का एक निर्णायक आंदोलन आरंभ हुआ। इसमें असहयोग आंदोलन महात्मा गांधी के नेतृत्व में शुरू हुआ। प्रकृति प्रेमी डॉ अमित कुमार राय,मो दानिश महबूब,कुमार विनीताभ,लाल बहादुर महतो,शिव शंकर प्रसाद,टीटीई चन्द्र भूषण कुंवर,गौतम कुमार,प्रवीण सिंह,शिवजी चंद्रवंशी आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।