Badhulpura School Honors 87 Students for Outstanding Matriculation Results मैट्रिक व इंटर में बेहतर रिजल्ट वाले बच्चे सम्मानित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBadhulpura School Honors 87 Students for Outstanding Matriculation Results

मैट्रिक व इंटर में बेहतर रिजल्ट वाले बच्चे सम्मानित

फोटो नंबर: छह, मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा में सम्मानित होने के बाद विद्यार्थी।

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 8 April 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक व इंटर में बेहतर रिजल्ट वाले बच्चे सम्मानित

बेगूसराय/मटिहानी, हिटी। मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा में नामांकन सह मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एचएम कंचन कुमारी ने बताया कि वर्ष 2025 में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा से कुल 130 छात्र छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुए। इसमें कुल 87 छात्र-छात्रा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इसमें साक्षी कुमारी 471 अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन किया। मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले कुल 87 छात्र छात्राओं को एवं इंटर में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को विद्यालय परिवार के द्वारा शील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं अभिभावक को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। प्रखंड शिक्षा अधिकारी अवध बिहारी ने कहा कि मैट्रिक व इंटर में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बदलपुरा के विद्यार्थियों की ओर से शानदार रिजल्ट के लिए एचएम कंचन कुमारी व सभी शिक्षक शिक्षिका धन्यवाद के पात्र हैं। मटिहानी मध्य विद्यालय के एचएम चंद्रकांत, मटिहानी 2 की मुखिया आशा देवी, समाजसेवी ललन प्रसाद सिंह, राम राघवेंद्र देव उर्फ मुन्नन, पूर्व बीआरपी जमील अहमद, प्रभात रंजन सिंह, रामाश्रय ठाकुर, अवकाश प्राप्त शिक्षक विनय कुमार, शिक्षक सुनील कुमार, रंजन कुमार, सुनील कुमार, संजय राय व अन्य थे। संचालन लवहरचक मध्य विद्यालय के एचएम पंकज कुमार राय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।