DM Tushar Singla Requests Blacktopping of Road on Budhi Gandak River Dam फफौत से सिउरी घाट तक बूढ़ी गंडक के बांध पर बनेगी सड़क , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDM Tushar Singla Requests Blacktopping of Road on Budhi Gandak River Dam

फफौत से सिउरी घाट तक बूढ़ी गंडक के बांध पर बनेगी सड़क

डीएम तुषार सिंगला ने प्रधान सचिव को पत्र लिखकर फफौत से मंझौल-चार सिउरी तक बूढ़ी गंडक नदी के बांध की सड़क का कालीकरण करने की मांग की है। यह सड़क 35 किलोमीटर लंबी है और बेगूसराय-रोसड़ा के लिए एक वैकल्पिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 8 April 2025 08:33 PM
share Share
Follow Us on
फफौत से सिउरी घाट तक बूढ़ी गंडक के बांध पर बनेगी सड़क

मंझौल, एक संवाददाता। डीएम तुषार सिंगला ने प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग को खोदावंदपुर प्रखंड के फफौत से चेरियाबरियारपुर प्रखंड के मंझौल-चार सिउरी तक बूढ़ी गंडक नदी के बांध की सड़क का कालीकरण करने को लेकर 7 अप्रैल को पत्र लिखा है। पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा फफौत से सिउरी तक बूढ़ी गंडक नदी पर बने बांध की सड़क का कालीकरण करने की मांग की जाती रही है। इस सड़क की कुल लंबाई 35 किलोमीटर एवं चौड़ाई 5 मीटर है। बताते चलें कि बेगूसराय से रोसड़ा जाने वाले एसएच-55 सड़क पर ट्रैफिक लोड काफी ज्यादा है। फफौत से सिउरी तक बूढ़ी गंडक नदी पर बने बांध की सड़क का कालीकरण हो जाने से बेगूसराय-रोसड़ा आने-जाने वालों के लिए एसएच-55 सड़क के अलावा यह एक बेहतर वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जा सकेगा। छोटे वाहनों, दुपहिया वाहनों एवं साइकिल सवार के लिए यह मार्ग अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। एसएच-55 सड़क जाम होने की स्थिति में आम लोगों एवं प्रशासन के लोगों के आने जाने तथा विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से यह महत्वपूर्ण मार्ग होगा। सड़क के कालीकरण होने से बांध का मजबूतीकरण भी होगा। विदित हो कि रोसड़ा से फफौत तक बांध की सड़क का कालीकरण किया जा चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।