बूढ़ी गंडक में डूबे बच्चे का शव बरामद
साहेबपुरकमाल के रहुआ पंचायत में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करते समय दो बालक डूब गए। दूसरे बालक का शव रविवार को बरामद हुआ, जिसकी पहचान सूरज कुमार के रूप में हुई। पहले बालक को स्थानीय गोताखोरों ने निकाला...

साहेबपुरकमाल। रहुआ पंचायत के आहोक घाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान डूबे दो बालकों में से दूसरे बालक का शव रविवार की सुबह नदी से बरामद हुआ। मृतक की पहचान गांव निवासी अमरजीत यादव के करीब 6 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार के रुप में की गई। शव बरामद होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। इधर, ग्रामीणों से डूबे बालक का शव बरामद होने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। विदित हो कि शनिवार को बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने के दौरान दो बालक डूब गये थे। शनिवार की देर शाम स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे एक बालक को नदी से निकाला गया जिसकी मौत इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गयी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।