Two Robbers Arrested for Auto Driver Theft in Bhabhua Key Evidence Recovered ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsTwo Robbers Arrested for Auto Driver Theft in Bhabhua Key Evidence Recovered

ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार

पेज तीन की सेकेंड लीड पेज तीन की सेकेंड लीड ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार गिरफ्तार लूटेरो के पास से घटना में

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 18 May 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार

पेज तीन की सेकेंड लीड ऑटो चालक से लूटपाट करने वाले दो लूटेरे गिरफ्तार गिरफ्तार लूटेरो के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल बरामद एसपी ने नगर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता कर लूटकांड का किया खुलासा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना पुलिस ने दो लूटेरो को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक व मोबाइल रविवार को बरामद किया है। गिरफ्तार लूटेरो में नगर थाना क्षेत्र के मेहसुआ के प्रहलाद सिंह के पुत्र अभ्यास पटेल व यूपी मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के जफरपुरा निवासी शंकर सिंह के इंद्रजीत पटेल जो वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के देवर्जी खुर्द गांव में रहता है।

लूटेरो के पास से नगर थाना पुलिस ने 1. घटना में प्रयुक्त अपाची मोटरसाईिकल व एक एण्ड्रॉयड मोबाईल इसी मोबाईल में फोन पे से पैसा ट्रांसफर किया गया है। नगर थाना में रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में लूट काण्ड ाक खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि वीते 17मई 2025 को दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा चैनपुर थाना क्षेत्र के मदुरना के एक ऑटो चालक मंटु यादव से हथियार का भय दिखाते हुए भभुआ थाना क्षेत्र के दतियांव गांव के समीप नवनिर्मित बाइपास के पास लूट की घटना को अंजाम दिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार के नेतृत्व में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को शामिल करते हुए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए तकनीकि साक्ष्यों एवं मानवीय सूत्रों की सहायता से घटना का सफल उदभेदन करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया। एसपी ने बताया कि अपराधियो से पूछताछ में बताया गया कि अपराधकर्मियों के द्वारा पटेल चौक से ऑटो को रिर्जव कर दत्तियांव गांव के नवनिर्मित बाइपास के सुनसान जगह पर ले जाकर घटना स्थल पर चाकू से पीठ पर हमला कर एवं जान मारने की धमकी का भय दिखाते हुए 15000 रू० नगद लूट लिया गया। साथ ही 3500 रू० फोन पे से ट्रांसफर करा लिया। जिसपर गठित टीम के द्वारा छह: घंटे के अंदर घटना का सफल उदभेदन करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतेर कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम के सदस्यो को किया जाएगा पुरष्कृत भभुआ। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि लूट काण्ड के उदभेदन में सफलता प्राप्त करने वाले पुलिस अफसर व जवानो को पुरष्कृत किया जाएगा। पुलिस टीम में शामिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार,पु०नि० सह नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भभुआ थाना के पु०अ०नि० आलोक वर्णवाल, परि०पु०अ०नि० वर्षा रानी, सिपाही अंगद कुमार, सि० अंकुश कुमार, सि० विकेश कुमार शामिल हैं। हि.प्र. फोटो परिचय 18-भभुआ-8-नगर थाना में एसपी व एसडीपीओ द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान गिरफ्तार दोनो लूटेरे व अन्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।