स्वास्थ्य मंत्री के हाथों सम्मानित हुए सीएचओ समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी
भागलपुर में मंगलवार को आयोजित बिहार स्टेट नाइटेंगल अवार्ड 2025 में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जिले के तीन स्वास्थ्यकर्मियों को सम्मानित किया। चंदन कुमार, सरिता कुमारी और प्रीति कुमारी को प्रमाण...

भागलपुर, वरीय संवाददाता मंगलवार को पटना में आयोजित बिहार स्टेट नाइटेंगल अवार्ड 2025 में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री के हाथों जिले के सीएचओ समेत तीन स्वास्थ्यकर्मी सम्मानित हुए। मंगलवार को दोपहर बाद पटना के अधिवेशन भवन सचिवालय में आयोजित सम्मान समारोह में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नारायणपुर प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ चंदन कुमार, सदर अस्पताल की नर्स सरिता कुमारी व उप स्वास्थ्य केंद्र ओगरी की एएनएम प्रीति कुमारी को सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप इन लेागों को स्वास्थ्य मंत्री द्वारा एक-एक प्रमाण पत्र, मेडल व दस-दस हजार रुपये की नगद धनराशि प्रदान किया। इस मौके पर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक, सचिव आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।