विधायक ने रेलवे जीएम को प्रेषित किया पत्र
बिहपुर, संवाद सूत्र। नवगछिया अनुमंडल में बिहपुर के आसपास का इलाका व्यापारिक के साथ कृषि

नवगछिया अनुमंडल में बिहपुर के आसपास का इलाका व्यापारिक के साथ कृषि कार्य के लिए भी पूरे सूबे में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां केला, आम, लीची, गन्ना, मक्का और गेंहू के साथ साग-सब्जी और अन्य मौसमी फलों की व्यापक पैमाने पर खेती होती है। उक्त बातें बताते हुए क्षेत्रीय विधायक ईं. शैलेंद्र ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के जीएम को पत्र प्रेषित किया है। वहीं पत्र के साथ क्षेत्र के किसानों व व्यवसायियों की ओर से सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन की प्रतिलिपि भी संलग्न किया है। विधायक ने बताया कि जंक्शन, लोको शेड को हटाने के बाद करीब 15 वर्ष पूर्व मालगोदाम की सुविधा को भी हटा दिया। जिससे न सिर्फ रेल राजस्व में कमी आई। बल्कि क्षेत्र के किसानों व व्यवसायियों को अपना माल लाने और भेजने के लिए दूसरे स्टेशनों पर जाने के लिए विवश होना पड़ता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।