पहले भाई-बहन पिटे, बाद में दुकानदारों ने युवकों को पीटा
भागलपुर में एक भाई और बहन को बाइक टकराने के बाद तीन युवकों ने पीटा। स्थानीय दुकानदारों ने युवकों को रोका और उनकी पिटाई की। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया, जिसमें एक दुकानदार नशे में पाया गया। इस घटना...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बहन को स्टेशन छोड़ने जा रहे भाई की बाइक रविवार की देर रात में तीन युवकों के बाइक से टकराई तो युवकों ने भाई-बहन को घंटाघर चौक के पास पीट दिया। ये माजरा देख स्थानीय दुकानदार जुटे तो तीनों युवक दुकानदारों से उलझ गये। इसके बाद दुकानदारों ने तीनों युवक को पीट डाला। सूचना मिलते ही मौके पर जोगसर पुलिस पहुंची और पांचों को पकड़कर थाने ले आई। वहीं इस मारपीट में शामिल रहे दुकानदारों में से एक युवक को नशे की हालत में पकड़कर थाने ले आई। स्थानीय दुकानदारों का कहना था कि मारपीट करने वाले तीनों युवक नशे में थे।
चूंकि तीन में से एक युवक तिलकामांझी थाने में तैनात एक पुलिसकर्मी का बेटा है, इसलिए पुलिस उसे बचाने की जुगत में लगी है। जबकि जोगसर पुलिस का कहना था कि दुकानदारों व तीनों युवकों का मेडिकल जांच कराई गई तो एक ही दुकानदार नशे में पाया गया, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। इस मामले में दोनों पक्ष ने जोगसर पुलिस को मुकदमा दर्ज न कराने संबंधी आवेदन दे दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।