Khelo India Youth Games 2025 Badminton Quarter Finals Highlights बालिका सिंगल में शौर्य के चोटिल होने पर महाराष्ट्र को झटका, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsKhelo India Youth Games 2025 Badminton Quarter Finals Highlights

बालिका सिंगल में शौर्य के चोटिल होने पर महाराष्ट्र को झटका

भागलपुर में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले हुए। महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना की टीमें बराबरी पर रहीं। महाराष्ट्र की खिलाड़ी शौर्य राजेंद्र माधवी चोटिल हो गईं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 04:11 AM
share Share
Follow Us on
बालिका सिंगल में शौर्य के चोटिल होने पर महाराष्ट्र को झटका

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में रविवार को बैडमिंटन का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तेलांगना की टीम ओवरऑल बराबरी पर रही। दोनों राज्यों के बालक-बालिका डबल्स और सिंगल में दो-दो टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। जबकि महाराष्ट्र की बेहतरीन खिलाड़ी शौर्य राजेंद्र माधवी के चोटिल होने के बाद महाराष्ट्र को झटका लगा है। सिंगल बालिका में दूसरे नंबर कोर्ट पर पांचवा मुकाबला राजस्थान की पारुल चौधरी और शौर्य के बीच चल रहा था। पहले सेट के मैच में पारुल 9 और शौर्य 7 प्वाइंट पर थी।

इसी दौरान शौर्य का बायां घुटना मुड़ गया। मोच आने के बाद वह कोर्ट में ही गिर गई। तत्काल मौके पर रेफरी के साथ कोच, मैनेजर, फिजियो पहुंचे, लेकिन वह खड़ी नहीं हो पा रही थी। उसे इंडोर बैडमिंटन हॉल स्थित मेडिकल कैंप ले जाया गया। वहां शौर्य काफी रो रही थी, उसे अफसोस हो रहा था कि वह मैच नहीं खेल पाएगी। इस दौरान कोच सहित अन्य टीम सदस्य उसे ढाढ़स दे रहे थे कि अभी आगे जीवन भर मैच खेलना है। यह किसी के भी साथ हो सकता है। ज्यादा परेशानी के कारण फिर उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। उसके चोटिल होने के बाद पारुल चौधरी ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बालिका डबल्स : क्वार्टर फाइनल जीते : हारे : प्वाइंट बालिका डबल श्रावणी वालेकर व तारिणी सूरी (महाराष्ट्र) : इशिका बरूह कश्यप व लक्ष्य राजेश (कर्नाटक) : 21-10, 21-14 बालिका डबल लक्ष्मी रिद्धिमा देवीनेनी व सूर्यानेनी सरायु (तेलांगना) : दिव्य मनोज शेट्टी व सिंचाना सी (कर्नाटक) : 21-15, 21-4 बालिका डबल अनन्या अरुण व अंजना मणिकंदन (तमिलनाडु) : श्रृजा व वैभवी सिंह (बिहार) : 22-20, 21-13 -------- बालिका सिंगल : क्वार्टर फाइनल जीते : हारे : प्वाइंट बालिका सिंगल अधीरा राजकुमार (तमिलनाडु) : स्नोई गोस्वामी (उत्तर प्रदेश) : 21-16, 21-12 बालिका सिंगल में तन्नू चंद्र (चंडीगढ़)-1 : चेल्लूरी यशिला रितिका (गोवा) : 21-3, 21-13 बालिका सिंगल ऋषिका नंदी (दिल्ली) : निशिका हेमंत गोखे (महाराष्ट्र) : 21-10, 21-10 --------- बालक डबल्स : क्वार्टर फाइनल जीते : हारे : प्वाइंट बालक डबल ओम अतुल गवंडी व सर्वेश महेश यादव (महाराष्ट्र) : पराग सिंह व रणवीर सिंह (बिहार) : 21-18, 21-11 बालक डबल अमित राज एन व हार्दिक दिव्यांश (कर्नाटक) : मनन कुमार व वंश देव (दिल्ली) : 19-21, 21-15, 21-16 बालक डबल चरण राम टिप्पाणा व हरि किशन (आंध्र प्रदेश) : अर्णव शर्मा व जगजीत सिंह कजला (राजस्थान) : 21-16, 21-15 ---------- बालक सिंगल : क्वार्टर फाइनल जीते : हारे : प्वाइंट बालक सिंगल अंश नेगी (उत्तराखंड)-1 बनाम जागेशर सिंह खानगुर्रा (पंजाब) : 21-12, 21-11 बालक सिंगल हेमाम मालेंगनबा सिंह (मणिपुर)-13 : संथोष (तमिलनाडु) : 21-9, 21, 11 बालक सिंगल निश्चल चंद (उत्तराखंड) : सर्वेश महेश यादव (महाराष्ट्र)-2 : 21-16, 23-21 बालक सिंगल बोब्बा अखिल रेड्डी (तेलांगना) : प्रणव एम (कर्नाटक) : 21-17, 17-21, 21-12

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।