सबौर के सुल्तानपुर भिटठी में नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए नीरा उत्पादन को लेकर एक बैठक आयोजित
सबौर में मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना के तहत बैठक आयोजित की गई। इसमें महिलाओं को नीरा उत्पादन के बारे में जानकारी दी गई। सरकार द्वारा महिलाओं के जीविका समूहों को बीमा का लाभ दिया जाएगा। खानकित्ता...

सबौर, संवाददाता। खानकित्ता पंचायत स्थित सुल्तानपुर भिट्ठी चौधरी टोला में शनिवार को मुख्यमंत्री नीरा संवर्धन योजना अंतर्गत बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबौर प्रखंड की आजीविका विशेषज्ञ निहारिका नयन व उत्पाद विभाग भागलपुर के राकेश कुमार ने महिलाओं को नीरा उत्पादन के विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा नीरा महिला जीविका उत्पादक समूह के सभी सदस्यों को बीमा का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पर खानकित्ता पंचायत की जीविका सीएम करिश्मा खातून ने महिलाओं को नीरा उत्पादन के लिए संगठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अगुवाई चेतना नीरा उत्पादक समूह सुल्तानपुर भिट्ठी की अध्यक्ष पारो देवी, सचिव माला देवी, कोषाध्यक्ष रूपा देवी मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।