निगम के शाखा प्रभारी गौतम हत्याकांड में पत्नी के विरुद्ध चार्जशीट
सितंबर 2022 में गौतम की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, रिपोर्ट में हत्या आरोपी फिलहाल जमानत

भागलपुर, वरीय संवाददाता नगर निगम के शाखा प्रभारी गौतम कुमार मल्लिक हत्याकांड में आरोपी और मृतक की पत्नी पार्वती देवी के विरुद्ध पुलिस ने पूरक आरोप पत्र कोर्ट में समर्पित कर दिया है। कांड के आईओ अविनाश राउत ने चार्जशीट समर्पित की है। पुलिस ने यह भी बताया है कि उक्त अप्राथमिकी आरोपी फिलहाल जमानत पर बाहर है और उसके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य है। पूरक चार्जशीट के साथ ही पुलिस ने अनुसंधान बंद कर दिया है। अब कोर्ट में मामले की सुनवाई होगी। गौरतलब है कि घटना को लेकर मृतक गौतम की मां रुकमा देवी के बयान पर चार सितंबर 2022 को बरारी थाना में केस दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया था कि 15 साल पहले बेटे की शादी पार्वती देवी के साथ हुई थी। उनके तीन बच्चे थे। उन्होंने बताया था कि पिछले दो साल से उनका बेटा गौतम अपने ससुराल हनुमान घाट पीपलीधाम में जमीन खरीदकर वहीं मकान बनाकर रह रहा था। उन्होंने बताया था कि उनके बेटे को पुत्र नहीं हुआ था जिस वजह से उसने अपनी शादीशुदा साली से शादी कर ली थी। इस वजह से ससुराल में अक्सर विवाद होता था। तीन सितंबर 2022 को आरोपियों ने मिलकर उनके बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।