हवाई अड्डा में सीएम के स्वागत के दौरान अफरातफरी
पूर्व नगर अध्यक्ष ने डीएम, एसएसपी से की शिकायत, मिला आश्वासन भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री

भागलपुर, वरीय संवाददाता। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक दिवसीय दौरे के दौरान मंगलवार को भागलपुर हवाई अड्डे पर अव्यवस्था का माहौल रहा। सुबह 10:54 बजे मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर हवाई अड्डे पर उतरा, जहां उनके स्वागत के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी थी। स्वागत कार्यक्रम के ठीक बाद 11 बजे सीएम का काफिला सैंडिस कंपाउंड स्थित इनडोर स्टेडियम के लिए रवाना हो गया। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान सुरक्षा बलों और कार्यकर्ताओं के बीच कहा सुनी भी हो गई। जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष सुड्डू साईं ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मान का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए हवाई अड्डा परिसर में इस तरह से बैरिकेडिंग कर गलियारा बनाया गया कि अफरातफरी की स्थिति हो गई। एक-दो महिला कार्यकर्ता गिर भी गईं। उन्होंने डीएम, एसएसपी और सदर एसडीओ से शिकायत की और हवाई अड्डे के बाहर लगे अपने बैनर-पोस्टर फाड़े जाने का भी आरोप लगाया। हालांकि उन्होंने यह कहा कि डीएम, एसएसपी एवं एसडीएम ने तमाम मामलों का संज्ञान लिया और उसपर अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान हवाई अड्डा परिसर में सीएम को बुके देने के दौरान भी पार्टी कार्यकर्ता आगे बढ़ गए तो एसएसपी ने खुद मोर्चा संभाला और जदयू नेताओं को सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए पीछे रहने को कहा। यातायात व्यवस्था में बाधा मुख्यमंत्री के काफिले के सैंडिस कंपाउंड स्थित इंडोर स्टेडियम के लिए रवाना होने से पहले, कई सड़कों और चौराहों पर बैरिकेडिंग की गई, जिससे यातायात बाधित हुआ। स्कूली बच्चे, कॉलेज के छात्र-छात्राएं, मरीज, जेल कर्मी और कोर्ट जाने वाले लोग परेशान हुए। कचहरी चौक और घूर्णन पीर बाबा चौक से लेकर जीरोमाइल चौक के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक टोटो और टेंपो का परिचालन पूरी तरह से बंद रहा। कई यात्री तेज धूप में पैदल चलने को मजबूर हुए। अन्य घटनाएं गोपालपुर मोड़ पर बैरिकेडिंग के दौरान एक सरकारी महिला कर्मचारी और सुरक्षा जवानों के बीच बहस हुई, जिसे बाद में शांत कराया गया। तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल के बीच के मोहल्लों के प्रवेश द्वारों पर भी बैरिकेडिंग की गई, जिससे स्थानीय निवासियों को असुविधा हुई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।