Police Arrests Suspects in Highway Robbery Incident in Kahalgaon फोरलेन पर लूटी गई बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrests Suspects in Highway Robbery Incident in Kahalgaon

फोरलेन पर लूटी गई बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड के घोघा थानाक्षेत्र के कुशाहा गांव के समीप फोरलेन सड़क

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
फोरलेन पर लूटी गई बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

कहलगांव प्रखंड के घोघा थानाक्षेत्र के कुशाहा गांव के समीप फोरलेन सड़क पर बीते दो मई की रात छिनतई की घटना का घोघा पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एकचारी थाना क्षेत्र के छोटी मोहनपुर गांव में छापेमारी कर भादो उर्फ सुनील मंडल को गिरफ्तार किया गया। उसके निशानदेही पर लूटकांड में शामिल छोटी मोहनपुर गांव के बृजेश मंडल को गिरफ्तार किया गया। दोनों के निशानदेही पर लूटी गई बाइक के खरीददार बड़ी मोहनपुर गांव के बबलू मंडल को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। घोघा थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लूटकांड में शामिल दोनों युवक घोघा थाना क्षेत्र के दो आरोपियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए थे।

लूटे हुए बाइक को लेकर अपने गांव चले गए। मोबाइल की बरामदगी नहीं हो पायी है। अन्य दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मालूम हो कि फोरलेन सड़क पर बीते दो मई की रात बेखौफ़ बदमाशों ने कहलगांव एनटीपीसी से काम कर वापस लौट रहे ताड़र गांव के संविदा कर्मी बृजेश राजहंस से हथियार के बल पर मारपीट और लूटपाट की थी। उनका बाइक और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे। तीन मई को घोघा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।