Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPower Outage in Sabour Electricity Supply Disrupted for 5 Hours Due to Fallen Tree Branch
सबौर में पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप
सबौर प्रखंड क्षेत्र में रविवार को 5 घंटे तक बिजली बंद रही। झुरखुरिया में 33 केवी तार पर आम का डंठल गिरने से तीन जगह जंफर कट गया, जिससे मिस्त्री को फॉल्ट खोजने में समस्या हुई। सबौर विद्युत अभियंता दीपक...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 04:16 AM

सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सबौर सब स्टेशन से मिलने वाली बिजली रविवार को 5 घंटा तक बंद रही। सबौर के झुरखुरिया में 33 केवी तार पर आम का डंठल गिर जाने के कारण गिरने के बाद तीन जगह पर जंफर कट गया, जिससे मिस्त्री को फॉल्ट खोजने में काफी परेशानी हुई।इ स संबंध में सबौर विद्युत कनीय अभियंता दीपक कुमार राही ने कहा कि दोपहर साढ़े तीन बजे से 33 केवी का ब्रेकडाउन किया गया था। तार पर आम का डंठल गिर गया था। देर शाम 8:00 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।