हंस कला मंदिर में राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कल से
भागलपुर के गुड़हट्टा चौक स्थित श्री हंस कला मंदिर में 15 से 19 मई तक राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव की शुरुआत 15 मई को सुंदरकांड सामूहिक पाठ से होगी और 19 मई...

भागलपुर। गुड़हट्टा चौक स्थित श्री हंस कला मंदिर में 15 से 19 मई तक राम दरबार विग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह अनुष्ठान मंदिर के महंत अयोध्या धाम निवासी महामण्डलेश्वर अयोध्या दास जी महाराज के मार्गदर्शन में संपन्न होगा। आयोजन की शुरुआत 15 मई को सुंदरकांड सामूहिक पाठ से होगी। 16 मई को महिलाओं द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। 17 मई को वृंदावन के आचार्य पं. अखिलेश मिश्र द्वारा वैदिक विधि से मूर्ति पूजन प्रारंभ होगा। 18 मई को नागा साधुओं द्वारा पंचधुनी तपस्या और 19 मई को विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
इस आयोजन को लेकर समिति द्वारा मंगलवार को मंदिर प्रगण में हनुमत सहस्त्रनाम हवन संपन्न हुआ। मौके पर उमाशंकर झा, उत्तम कुमार, राहुल राज, राकेश गुप्ता, अनिल गुप्ता, कौशल पान्डेय, करूणा गुप्ता, रोली गुप्ता, सुरुचि गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।