State Bank of India Launches Customer Service Center in Ramgarh Chowk लखीसराय : रामगढ़ चौक पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsState Bank of India Launches Customer Service Center in Ramgarh Chowk

लखीसराय : रामगढ़ चौक पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ

रामगढ़ चौक में स्टेट बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र खोला गया। उद्घाटन जिला कोऑर्डिनेटर दीपेश सिंह और गौतम कुमार ने किया। यह केंद्र मिनी बैंक की तरह काम करेगा, जहां लोग बिना लंबी कतार के बैंकिंग...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 8 March 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय : रामगढ़ चौक पर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ

रामगढ़ चौक। एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ चौक बाजार में स्टेट बैंक आफ इंडिया का ग्राहक सेवा केंद्र शुरू किया गया। उद्घाटन शनिवार को जिला कोऑर्डिनेटर दीपेश सिंह एवं गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर स्थानीय दर्जनों लोग मौजूद थे। जहां पदाधिकारी दीपेश सिंह ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधन में बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र एक तरह से मिनी बैंक होता है। जहां सभी बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। लोगों को मामूली कार्य के लिए बैंक जाना पड़ता है।बैंक की शाखा में लंबी भीड़ होने से घंटों इंतजार करना पड़ता है। जिसे देखते हुए ग्राहक सेवा केंद्र का रामगढ़ चौक पर शुभारंभ किया गया। इस केंद्र में पैसा जमा करना और निकासी एवं खाता खोलना जैसी सभी सुविधाएं मिलेगी। उद्घाटन समारोह में पूर्व सरपंच नंदन यादव, शंकर पंडित, पंकज कुमार, गुहन यादव सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।