टेक्नो मिशन के बच्चों का सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन
भागलपुर के टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। 10वीं में रोशन कुमार ने 92.8% अंक प्राप्त किए, जबकि 12वीं आर्ट्स में...

भागलपुर, वरीय संवाददाता टेक्नो मिशन इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। इस बाबत स्कूल के निदेशक अंशु सिंह ने बताया कि दसवीं में रोशन कुमार ने 92.8, शुभम को 91.8, आयुष कुमार को 91.2, सृष्टि कुमारी को 90 तथा तेजस्व राज को भी 90 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं 12वीं आर्ट्स में वर्णिकाविंद को 94.6 तथा रिया सिंह को 94.4 प्रतिशत अंक मिले हैं। कॉमर्स में पलक ठाकुर को 93.4 तथा आशुतोष आनंद को 90.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। जबकि साइंस में ज्योतिका मिश्रा को 91.6, सना परवीन को 90 तथा वंश डोकानिया को 80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है।
छात्रों की सफलता पर स्कूल प्रबंधन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।