मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर लगाया नो-इंट्री
गोराडीह, संवाददाता। जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर

जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी वाहनों के लिए नो-इंट्री लगा दिया गया। जिसमें फुलवरिया के पास भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर पुलिस द्वारा सभी बड़े-छोटे वाहनों को पूरी तरह रोक दिया गया। मोटरसाइकिल तक को जाने की भी अनुमति नहीं दी गई। हालांकि स्कूल बस और शव वाहनों को नहीं रोका गया। वाहन को रोकने से थोड़ी देर जाम की स्थिति बन गई। इस दौरान कई वाहनों को फुलवरिया से सिमरिया होते हुए कजरैली सड़क होते हुए निकलना पड़ा। करीब तीन घंटे तक यही स्थिति बनी रही। जब मु्ख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त हुआ तब गाड़ियों का आवागमन शुरू हो सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।