Tragic Accident Hiwa Driver Dies in Collision Laborer Injured by Speeding Vehicle दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को अनलोड करने के दौरान मजदूर घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Hiwa Driver Dies in Collision Laborer Injured by Speeding Vehicle

दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को अनलोड करने के दौरान मजदूर घायल

बिहपुर, संवाद सूत्र। झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात हाईवा और ट्रक की भिड़ंत हुई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 04:12 AM
share Share
Follow Us on
दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को अनलोड करने के दौरान मजदूर घायल

झंडापुर थानाक्षेत्र अंतर्गत रविवार की रात हाईवा और ट्रक की भिड़ंत हुई थी। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग जाने से हाईवा चालक की जिंदा जल जाने से मौत भी हो गई थी। उक्त गिट्टी लोड हाईवा सड़क के बीचोंबीच था। जिसे सड़क से हटाने के लिए सोमवार की रात मजदरों द्वारा हाईवा से गिट्टी अनलोड किया जा रहा था। इसी दौरान खरीक की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाहन ने एक मजदूर को धक्का मार दिया और भाग निकला। प्रखंड के हरियो निवासी स्व. इंद्रजीत सिंह के पुत्र रंजीत कुमार (29) को झंडापुर पुलिस और स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए बिहपुर सीएचसी पहुंचाया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार और पुलिस बल मंगलवार की सुबह आठ बजे से 11 बजे तक हाईवा को हटाने में जुटे रहे। जिस कारण एनएच31 लगभग तीन घंटे तक जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।