Unique Wedding Vows Bride and Groom Commit to Road Safety in Bhagalpur शादी में सात वचन नहीं, ट्रैफिक नियमों का लिया आठवां वचन, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsUnique Wedding Vows Bride and Groom Commit to Road Safety in Bhagalpur

शादी में सात वचन नहीं, ट्रैफिक नियमों का लिया आठवां वचन

मंडप पर हेलमेट छूकर दूल्हे ने लिया सड़क सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों के पालन का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 14 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
शादी में सात वचन नहीं, ट्रैफिक नियमों का लिया आठवां वचन

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह की बेटी डॉ. स्नेह कृति की शादी बाबा नगरी देवघर में संपन्न हुई। यह शादी एक अनोखे वचन के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। विवाह के दौरन सात फेरों और वचनों के साथ-साथ एक आठवां वचन भी जोड़ा गया, सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन का वचन। विवाह के दौरान पंडित रविन्द्र झा द्वारा संस्कृत और हिंदी में यह अनूठा आठवां वचन पढ़ा गया, जिसमें दूल्हे से यह वचन लिया गया कि वह वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पूरी निष्ठा से पालन करेगा। दूल्हे को हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, ओवर स्पीड से बचना, अनावश्यक ओवरटेक नहीं करना, नशे में वाहन नहीं चलाना जैसे नियमों को पालन करने का वचन दिलाया गया।

दुल्हन डॉ. स्नेह कृति ने कहा कि जब तक दूल्हा यह वचन नहीं निभाएगा, वह उनकी वामांगी नहीं बनेगी। इस पर दूल्हे ने हेलमेट को छूकर वचन निभाने की कसम ली। बता दें कि डॉ. अजय सिंह जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं। जिले भर में कई वर्षों से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।