Devotees Celebrate Kalash Shobha Yatra with 551 Pots Upcoming Shiv Family Pran Pratishtha in Havanpura कलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारे, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDevotees Celebrate Kalash Shobha Yatra with 551 Pots Upcoming Shiv Family Pran Pratishtha in Havanpura

कलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारे

कलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारे कलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारेकलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारेकलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारे

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 15 April 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
कलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारे

कलश शोभा यात्रा में लगे हर हर महादेव के जयकारे भक्तों ने 551 कलश के साथ किया नगर भ्रमण हवनपुरा गांव शिवालय में 21 को होगी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा 22 को महाभंडारा में 12 हजार भक्त होंगे शामिल फोटो : शिव कलश : रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव में मंगलवार को रूद्रमहायज्ञ को लेकर कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। रहुई प्रखंड के हवनपुरा गांव में मंगलवार को रूद्रमहायज्ञ सह शिव महापुराण शुरू हुआ। वहां शिवालय में 21 अप्रैल को भगवान भोले भंडारी शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए सैकड़ों भक्तों ने 551 कलशों में जलभरी कर भव्य शोभायात्रा निकाली। इस दौरान हवनपुरा हर हर महादेव के जयघोष से गुंजता रहा। महिलाओं, कुंवारी कन्याओं व भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा में भाग लिया। यात्रा की शुरुआत शिव मंदिर परिसर से हुई। पूरे नगर का भ्रमण करते हुए भक्त सूर्य तालाब पहुंचे। वहां से बाढ़ के उमानाथ से मंगायी गयी गंगाजल को कलश में मंत्रोच्चारण के साथ भरा गया। संयोजक सिद्धनाथ सिंह ने कहा कि यज्ञ स्थल पर विधि विधान से कलश स्थापना की गयी। उन्होंने बताया कि मंगलवार की शाम में अयोध्या से आए कथा वाचक रघुवेंद्र शास्त्री जी महाराज ने भक्तों को शिव महापुराण कथा सुनाई। सात दिनों तक यह महापुराण कथा होगी। 22 अप्रैल को विशाल महाभंडारा होगा। इसमें 12 हजार से अधिक भक्त शामिल होंगे। आसपास के गांवों के भक्तों को इसमें आमंत्रित किया गया है। शोभा यात्रा में राकेश सिंह, अभिजीत सिंह, सत्येंद्र सिंह, रजनीकांत सिंह, संजय सिंह व अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।