आमी के विकास के लिए मिले 13.29 करोड़ रुपये की मंजूरी का ओम ने किया स्वागत
सोनपुर में मां अंबिका भवानी मंदिर के विकास के लिए 13.29 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। सोनपुर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने के लिए 24.28...

छपरा। सोनपुर मेला और मां अंबिका भवानी मंदिर को राष्ट्रीय पर्यटक मानचित्र में शामिल करने की मांग को लेकर वरीय भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने पिछले दिनों बिहार के पर्यटन मंत्री नीतीश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा था। केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने सोनपुर अनुमंडल स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर आमी के विकास के लिए 13 करोड़ 29 लाख 34 हजार रुपये की मंजूरी दी है। इसका बीजेपी नेता ने स्वागत किया है। मंजूर की गयी राशि प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत की गयी है। योजना के तहत मंदिर परिसर, नदी घाट, पार्किंग, पाथवे, घेराबंदी, पहुंच पथ का चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण, सोलर स्ट्रीट जैसे कार्य कराए जाएंगे। मंदिर परिसर में दुकानों और कियोस्क के विकास पर 164.10 लाख रुपये, स्तंभ और उच्च आधार पर 330.91 लाख रुपये व फ्लोरिंग पर 30.36 लाख रुपये खर्च होंगे। पास के नदी घाट के विकास के लिए घाट डेक का विस्तार 454.83 लाख रुपये, पार्किंग व पाथवे पर 123 लाख रुपये खर्च किये जाएंगे। करीब 1.5 किमी लंबे पहुंच पथ के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण पर 117.32 लाख रुपये तथा 42 सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने पर 25.30 लाख रुपये खर्च होंगे। वहीं ओम कुमार सिंह ने सोनपुर मेले को राष्ट्रीय मेला घोषित करने व सोनपुर मेले के लिए उचित राशि मुहैया करने के लिए भी आवेदन दिया था जिसपर केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत सोनपुर मेला क्षेत्र के विकास के लिए 24.28 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है। ओम कुमार सिंह ने कहा कि उनके प्रयास व जिला प्रशासन और बिहार पर्यटन विभाग के समन्वय से इस योजना के लिए समेकित कार्य योजना तैयार कर प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था। जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग के समन्वय व स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी की पहल से योजना को मंजूरी मिली। उन्होंने सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह का भी धन्यवाद किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।