District Administration Launches Drive to Remove Illegal Encroachments in Parasa Market परसा बाजार की मुख्य सड़क से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsDistrict Administration Launches Drive to Remove Illegal Encroachments in Parasa Market

परसा बाजार की मुख्य सड़क से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया

चिन्हित 61 स्थानों पर अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया गया थानाध्यक्ष सुनील कुमार परसा,एक संवाददाता। स्थानीय मुख्य बाजार के एसएच-73 शीतलपुर-सिवान पथ स्थित सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से जाम की समस्या...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:18 PM
share Share
Follow Us on
परसा बाजार की मुख्य सड़क से प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया

परसा,एक संवाददाता। स्थानीय मुख्य बाजार के एसएच-73 शीतलपुर-सिवान पथ स्थित सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण से जाम की समस्या थी। इससे निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सोमवार को प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। बाजार के पोझी-खजौली चौक से शुरू किए गए सड़क अतिक्रमण मुक्त के दौरान हाई स्कूल चौक तक करीब चिन्हित 61 स्थानों पर अतिक्रमण को ध्यान में रखते हुए जेसीबी से उक्त स्थलों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में मौजूद सशस्त्र पुलिस बल एवं महिला-पुलिस लाठी बलों के सहयोग से शाम तक जेसीबी के सहारे अतिक्रमण मुक्त अभियान चलता रहा।

स्थानीय सीओ अनुज कुमार एवं ईओ रजनीश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि इसकी मैपिंग पहले कराई गई थी एवं अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित किया गया था। अतिक्रमण मुक्त अभियान के पहले माईकिंग की सहायता से दुकानदारों को उक्त स्थानों से अपनी सीढ़ीनुमा ओट और शेड को वहां से हटाने की हिदायत भी दी गई थी। स्थाई दुकानों में कपड़े,जनरल स्टोर एवं अन्य दुकानों के सामने बनाई गई शेड को भी जेसीबी की सहायता से मोड़ते हुए सड़क को अतिक्रमण मुक्त किया गया। वहीं मिडिल स्कूल चौक की बाउंड्री की दीवार से सटे करीब एक दर्जन अस्थायी दुकानों में कई गुमटियों,चिकेन-मटन,चाय, नाश्ता-पानी तथा खैनी दुकान के सीढ़ी सहित दर्जनों दुकानें जेसीबी से हटाई गई और सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बाजार में जाम की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर आदेश निर्गत किया गया था। ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि इसके पहले भी स्थानीय परसा बाजार में दो-तीन बार अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया हैं। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा एवं यदि सूचना के बाद भी दुकानदार अतिक्रमण नहीं हटाते है तो उनके खिलाफ आर्थिक दंड लगाते हुए कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान नगर अमीन सुनील सिंह,कर्मियों में पवन कुमार,विजय दास,पुलिस राय,शत्रुघन कुमार,सुधीर कुमार सहित दर्जनों कर्मी व पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।