Grand Kalash Yatra Marks Start of Rudra Mahayagna in Sundarpur रुद्र महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए कलश यात्रा निकाली गई , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsGrand Kalash Yatra Marks Start of Rudra Mahayagna in Sundarpur

रुद्र महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए कलश यात्रा निकाली गई

दरियापुर के सुंदरपुर में रुद्र महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों श्रद्धालु गाजे-बाजे के साथ पोखरा पहुंचे। वहां से जल भरकर यज्ञ मंडप में स्थापित किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 18 Jan 2025 09:54 PM
share Share
Follow Us on
रुद्र महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए कलश यात्रा निकाली गई

दरियापुर। प्रखंड के सुंदरपुर में रुद्र महायज्ञ सह प्राणप्रतिष्ठा समारोह को लेकर शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ पास के पोखरा पर पहुंचे। फिर वहां से कलश में जल भर कर वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञ मंडप में स्थापित किए। कलश यात्रा में देवी देवताओं की झांकी,हाथी घोड़े व सजाए गए रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा है। इसके साथ नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ हो गया। रविवार को शंकर भगवान की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर पंचांग पूजन होगा। रविवार को अधिवास होगा व बुधवार को भगवान शंकर की प्राणप्रतिष्ठा दी जाएगी। महायज्ञ की पूर्णाहुति 27 जनवरी को होगी।यज्ञ में प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यकम का भी आयोजन किया गया है। यज्ञ स्थल पर सभी देवी देवताओं की आकर्षक प्रतिमा स्थापित की गई है। इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। यज्ञ में रंग बिरंगे झूले,मौत का कुआं,मीना बाजार आदि मनोरंजन का केंद्र बना गया है। कलश यात्रा में पूर्व मंत्री चंद्रिका राय,राजद महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष संध्या राय,पूर्व उप प्रमुख अवधेश प्रसाद यादव, समाजसेवी करिश्मा राय,मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष महेश राय, पूर्व जिला पार्षद राजनाथ राय,ओमप्रकाश भगत आदि ने भाग लिया। साथ लगाएं अखंड अष्टयाम को ले गाजे-बाजे के साथ निकाली गई कलशयात्रा 10- तरैया के बेलहरी में आयोजित अष्टयाम को ले जुलूस में निकाली राम, लखन सीता की झांकी तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के बेलहरी गांव में देवी स्थान पर ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित अखंड अष्टयाम को लेकर हाथी घोड़े व गाजे बाजे के साथ भव्य कलशयात्रा निकाली गई। कलश यात्रा जुलूस यज्ञ स्थल से लेकर बेलहरी,किशुनपुरा, पचभिंडा,शहनेवाजपुर , तरैया बाजार होते हुए शहनेवाजपुर बिट्रिश कालीन शिवमन्दिर परिसर पहुंची। वहां कुआं से 501 कलशों में जलभरी वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी। राम,सीता,लक्ष्मण, वीर हनुमान की मनमोहक झांकी निकाली गई थी। मुखिया मुकेश कुमार यादव,पैक्स अध्यक्ष किशोर सिंह बबुआ,शिव नारायण राय थे। इनसेट हरिपुर शिवालय में श्रीरुद्र महायज्ञ के लिए हुआ भूमिपूजन - सांसद सीग्रीवाल ने मुख्य यजमान के रूप में की पूजा अर्चना - महामंडलेश्वर डॉ. इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज करेंगे प्रवचन 5 -जलालपुर के हरपुर शिवालय में यज्ञ के लिए भूमिपूजन करते सांसद सीग्रीवाल व अन्य जलालपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के हरपुर शिवालय में आगामी 20 से 26 फरवरी तक होने वाले श्रीरुद्र महायज्ञ के लिए शनिवार को भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन कार्यक्रम में बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल पूजा पर बैठे व आचार्य पं. मधुसूदन दूबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा अर्चना कराई। इस अवसर पर सांसद सीग्रीवाल ने कहा कि धार्मिक संस्कृति हमारी आस्था का प्रतीक है। यज्ञ से वातावरण शुद्ध व पवित्र होता है। यज्ञ के यज्ञाध्यक्ष बाबा दामोदर दासजी महाराज ने बताया कि यज्ञ की भव्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। यज्ञ आयोजन समिति के भरत सिंह ने बताया कि यज्ञ में महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री 1008 डॉ.इंद्रदेव सरस्वती जी महाराज प्रतिदिन शाम में तीन बजे से शिव पुराण कथा का वाचन करेंगे। 51 कुंडीय इस महायज्ञ में प्रतिदिन सुबह नौ बजे से बारह बजे तक हवन पूजन किया जाएगा। मौके पर बाबा दामोदर दास जी महाराज, समाजसेवी भरत सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष तारकेश्वर सिंह, जयंती राय, अनिल प्रसाद गुप्ता, अजीत राय, मुकेश सिंह, पुरुषोत्तम पांडेय, नागेंद्र पांडेय, शैलेश पांडेय, जगत पांडेय, मुन्ना पांडेय व अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।