Police Action Against Orchestra Operators for Employing Minors Sparks Concerns in Jalalpur पुलिस की कार्रवाई से सहमे आर्केस्ट्रा संचालक, एसपी से लगाई गुहार , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsPolice Action Against Orchestra Operators for Employing Minors Sparks Concerns in Jalalpur

पुलिस की कार्रवाई से सहमे आर्केस्ट्रा संचालक, एसपी से लगाई गुहार

जलालपुर में नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा में रखने के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई से आर्केस्ट्रा संचालक चिंतित हैं। संचालकों ने सारण एसपी से गुहार लगाई कि पुलिस बालिग नर्तकियों को भी नाबालिग बताकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराMon, 5 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस की कार्रवाई से सहमे आर्केस्ट्रा संचालक, एसपी से लगाई गुहार

जलालपुर, एक प्रतिनिधि। नाबालिग लड़कियों के आर्केस्ट्रा संचालकों द्वारा रखने के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई से आर्केस्ट्रा संचालक सहमे हुए हैं। इस संबंध में जिले भर से जलालपुर में जुटे आर्केस्ट्रा संचालकों की बैठक मोहन मांझी की अध्यक्षता में सोमवार हुई जिसमें संचालकों ने सारण एसपी से गुहार लगाई है। इन संचालकों का कहना है कि पुलिस अपनी कार्रवाई के दौरान बालिग नर्तकियों को भी गिरफ्तार कर ले जा रही है और उन्हें नाबालिग बता कर जेल भेज दे रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से उन संचालकों को ज्यादा परेशानी हो रही है जो सरकार के नियम के तहत नाबालिग लड़कियों को नहीं रखते हैं।

संचालकों ने सारण एसपी और जिला प्रशासन से लाइसेंस देने की मांग की है ताकि वे सुरक्षित तरीके से अपना काम कर सकें। बैठक में सभी ने एक स्वर से जिला प्रशासन से लाइसेंस लेने का भी निर्णय लिया तथा निर्धारित नियमों के तहत कार्य करने की बात कही। बैठक में संचालक विक्की कुमार, विशाल कुमार, राकी कुमार, उत्तम कुमार, डंफा कुमार, सुमन सेवी, राम सिंह, जितेंद्र कुमार व अन्य थे। राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के हड़ताल में शिक्षक कर्मचारी दिखायेंगे दमखम छपरा, एक संवाददाता। केन्द्रीय ट्रेड यूनियन व अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर हड़ताल की गई घोषणा पर शिक्षक -कर्मचारी अपना दमखम दिखायेंगे। राष्ट्रीय आम हड़ताल आगामी 20 मई को होगी। एनपीएस तथा यूपीएस को समाप्त कर सभी संवर्गो के शिक्षक -कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, पीएफआरडीए कानून को रद्द करने,ठेका-संविदा, दैनिक वेतन, मास्टर रोल,आउटसोर्सिंग की नियुक्ति को समाप्त कर नियमित नियुक्ति करने, रोजगार का सृजन,18माह के बकाया महंगाई भत्ता को भुगतान करने आदि मांगो को लेकर हड़ताल की घोषणा की गई है। बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष सह बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष उदयशंकर गुड्डू' ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों के दस ट्रेड यूनियन,एसोसिएशन व कई फेडरेशनों के द्वारा लगातार आंदोलन किये जा रहे है। परन्तु केंद्र व राज्य सरकार शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है । एकदिवसीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन, प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ,प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, शिक्षक नेता डा.राजेश यादव, मंजीत तिवारी, उमेश प्रसाद यादव, संजय सिंह चुन्नू,उपाध्यक्ष सह प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश ,शैलेश झा,प्रमोद झा, हरेंद्र कुमार सहित संघ के प्रदेश सचिव सह प्रदेश प्रवक्ता बैजू कुमार ने राज्य के सभी संघीय पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने हड़ताल को सफलता हेतु शिक्षक एवं कर्मचारियों के बीच सघन कन्वेंशन कर अभियान चलाने की अपील की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।