दाउदपुर में सड़क हादसा में युवक की गई जान,परिजनों में मचा कोहराम
पुत्री की तबियत खराब होने की खबर सुन जा रहा था ससुराल मृतक के घर रोते बिलखते परिजन दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के लखरांव ब्रम्हस्थान के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक...

दाउदपुर(मांझी)। दाउदपुर थाना क्षेत्र के लखरांव ब्रम्हस्थान के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान बंगरा गांव निवासी इस्माइल मियां के 25 वर्षीय पुत्र आजाद अली के रूप में की गई है। सूचना के बाद सोमवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया। अगले सुबह घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों ने पहुंचकर शव की पहचान की। घटना के बाद से पिता इस्माइल मियां, माता नजमा बीबी समेत परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी साबया खातून व 5 माह की बेटी सोनी को रविवार की सुबह में ही अपने ससुराल डेरनी थाना क्षेत्र के लोहछा गांव पहुंचा कर आया था।
रविवार की शाम को आजाद अली को सूचना मिली कि उसकी पुत्री सोनी की तबियत खराब हो गई है। उसके बाद वह तुरंत कपड़ा पहनकर पैर से अपाहिज होने के बाद भी देर शाम बाइक से ससुराल चल दिया, लेकिन गांव से चार किलो मीटर दूर छपरा-सीवान पथ के पुराना ढाला रोड के लखरांव ब्रह्म स्थान के समीप सड़क के किनारे वह असंतुलित होकर बाइक समेत गिरकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गया, जहां कुछ देर बाद ही उसने दम तोड़ दिया। अगले दिन सुबह चार बजे स्थानीय लोग टहलने निकले तो बाइक सड़क के किनारे क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी तथा कुछ फीट की दूरी पर युवक का शव पड़ा हुआ था। उसके बाद जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया पति ध्रुवदेव गुप्ता ने 112 नम्बर पर डायल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते हीं दाउदपुर पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद मृतक के पैंट की जेब से बरामद मोबाइल फोन से उसके परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजनों के पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। पिता ने बताया कि डेढ़ साल पूर्व ही आजाद की शादी डेरनी थाना के लोहछा गांव के अख्तर अली की पुत्री साबया खातून से हुई थी। इस घटना के बाद परिजन काफी मर्माहत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।