Cyber Crime Unit Inspection and Police Parade in Laheriasarai डीआईजी ने थाने का किया निरीक्षण, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsCyber Crime Unit Inspection and Police Parade in Laheriasarai

डीआईजी ने थाने का किया निरीक्षण

लहेरियासराय में मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई के साइबर विंग के उप महानिरीक्षक ने साइबर थाने का निरीक्षण किया। एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी भाग लिया। उन्होंने साइबर अपराधों से संबंधित आंकड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाWed, 14 May 2025 01:40 AM
share Share
Follow Us on
डीआईजी ने थाने का किया निरीक्षण

लहेरियासराय। आर्थिक अपराध इकाई के साइबर विंग के पुलिस उप महानिरीक्षक ने मंगलवार को साइबर थाने का निरीक्षण किया। इस क्रम में एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष राहुल कुमार व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। उप महानिरीक्षक ने साइबर थाने में प्रतिवेदित अपराध के आंकड़े, कांडों के अनुसंधान की अद्यतन स्थिती, एनसीआरबी पोर्टल पर प्रतिवेदित सभी प्रकार के साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों में कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा भी उन्होंने कई निर्देश दिए। ग्रामीण एसपी ने परेड का किया निरीक्षण लहेरियासराय। पुलिस केंद्र, लहेरियासराय में मंगलवार को रैतिक परेड का आयोजन किया गया। इसका निरीक्षण सिटी एओसपी आलोक ने किया।

इस क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रक्षित एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान ग्रामीण एसपी ने परेड ग्राउंड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली। पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्नआउट का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परेड में शामिल होने के पूर्व आवश्यक बातों का पूरा ख्याल रखें। वर्दी साफ-सुथरी हो। परेड के दौरान सिपाहियों से दौड़ लगवाई। टोलीवार ड्रिल कराई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।