Demand for Basic Facilities in Shivdhara Mohalla Public Toilets and Health Center Needed सार्वजनिक शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र का अभाव, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsDemand for Basic Facilities in Shivdhara Mohalla Public Toilets and Health Center Needed

सार्वजनिक शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र का अभाव

दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन के शिवधारा मोहल्ले में सुविधाओं का विस्तार धीमा है। यहां आधुनिक सार्वजनिक शौचालय और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की कमी है, जिससे महिलाओं और निवासियों को परेशानी होती है। स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 5 May 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
सार्वजनिक शौचालय व स्वास्थ्य केंद्र का अभाव

दरभंगा-मुजफ्फरपुर फोरलेन से शिवधारा मोहल्ले का दक्षिणी भाग सटा हुआ है, जबकि उत्तर में बाजार समिति मौजूद है। इसके पूरब में आजमनगर व पश्चिम में गेहुंमी मोहल्ला है। मो. इस्लाम, मो. ताहिर हुसैन, मो. शब्बीर अहमद, रहमती खातून आदि बताते हैं कि शिवधारा मोहल्ले का लगातार विस्तार हो रहा है, फिर भी अपेक्षित सुविधाओं के विस्तार की गति धीमी है। उन्होंने बताया कि बगल में शिवधारा बाजार समिति है। वहां हजारों कारोबारियों व किसानों के साथ आम लोग आवाजाही करते हैं। इसके बावजूद शिवधारा चौक पर आधुनिक सार्वजनिक शौचालय नहीं है। इससे महिलाओं को भारी दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि शिवधारा या आसपास में तीन-चार किलोमीटर तक प्राथमिक उपचार की भी सुविधा नहीं है।

इसके चलते लोगों को करीब 10 किलोमीटर डीएमसीएच जाना पड़ता है। जहां आने-जाने और मामूली बीमारी के उपचार में पूरा दिन बीत जाता है। उन्होंने बताया कि निगम व जिला प्रशासन को शिवधारा में सार्वजनिक शौचालय के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की पहल करनी चाहिए। इससे हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।