पुलिस हस्तक्षेप से जेई व कर्मी की बची जान
सिंहवाड़ा में बिजली के बकाया बिल की वसूली के दौरान जेई प्रमोद कुमार और अन्य कर्मियों को ग्रामीणों ने घेर लिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। टीम ने 42 बकायदारों के कनेक्शन काटने की...

सिंहवाड़ा। बिजली के बकाया बिल की वसूली का अभियान जैसे-जैसे तेज हो रहा है, विभाग के जेई एवं अन्य कर्मियों की समस्या बढ़ रही है। शुक्रवार को सढ़वाड़ा में बकायेदार की बिजली काटने गए विभागीय जेई प्रमोद कुमार व अन्य कर्मियों से ग्रामीण उलझ गए। स्थिति ऐसी हो गई कि डायल 112 नंबर की पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा। पुलिस के पहुंचने के बाद जैसे-तैसे मामला शांत हुआ। मालूम हो कि गत चार मार्च को कटहलिया में बकाएदारों की लाइन काटने गए जेई प्रमोद कुमार के साथ बिजली विभाग की टीम को उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया था एवं जमकर पिटाई की थी। इस मामले में सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर भी दर्ज हुआ था।
बताया गया है की टीम ने पैगंबरपुर, अरई, सिमरी भराठी एवं सढ़वाड़ा के 42 बकायदारों के यहां बिजली काटने के अभियान में तेजी लाई है। इसी क्रम में सढ़वाड़ा में जैसे ही ललिता देवी के घर की बिजली काटने का सिलसिला कर्मियों ने शुरू किया, गांव के लोग उलझ गए। ग्रामीणों का कहना था कि बिजली काटने से पहले विभाग को सूचना देनी चाहिए। बिना पूर्व सूचना के किसी भी हालत में कनेक्शन नहीं काटने देंगे।
इसी बात को लेकर हुए विवाद में अफरातफरी की स्थिति हो गई। हाथापाई की नौबत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सिमरी पुलिस ने मामले को शांत कराया। पुलिस एवं समाज के लोगों के सामने बकाया राशि जमा करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। जेई ने बताया कि बकाएदारों के खिलाफ 31 मार्च तक पुरजोर अभियान चलता रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।