होली मिशन स्कूल की कौशिकी का रहा शानदार प्रदर्शन
होली मिशन स्कूल की कौशिकी का रहा शानदार प्रदर्शन 10वीं के रिजल्ट में होली

होली मिशन स्कूल की कौशिकी का रहा शानदार प्रदर्शन 10वीं के रिजल्ट में होली मिशन विद्यालय के बच्चों ने अपना परचम लहराया। सुहानी 95.2%, तान्या ठाकुर 94%, दीपिका कुमारी94%, फरिहा नाज़ 92%, अंकित कुमार 92%, युवराज कुमार 92%, ध्रुव कुमार झा 90% एवं 12वीं के रिजल्ट में कौशिकी कुमारी 90%, अनुष्का गुप्ता 90%, साक्षी कुमारी 88%, ऋति प्रिया 87% एवं अन्य छात्रों ने विद्यालय का मान सम्मान बढाया। विद्यालय के निदेशक श्री रंजीत प्रसाद जी ने बच्चों के परिणाम पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि आप हमेशा कड़ी मेहनत करते रहें और सफलता को प्राप्त करते रहें। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती सुजिता कुमारी ने बच्चों के परिणाम पर अपनी खुशी व्यक्त की और कहा कि मेहनत का फल हमेशा अच्छा ही होता है।
उन्होंने बच्चों को निरंतर आगे बढ़ने की सलाह दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।