LNMU Announces PAT 2023 Results 1310 Candidates Pass for PhD Enrollment लनामिवि में पैट 2023 का रिजल्ट किया गया जारी, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsLNMU Announces PAT 2023 Results 1310 Candidates Pass for PhD Enrollment

लनामिवि में पैट 2023 का रिजल्ट किया गया जारी

दरभंगा के ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीएचडी 2023 के लिए परीक्षा का परिणाम जारी किया गया। कुल 2970 परीक्षार्थियों में से 1310 सफल हुए। कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने उत्तीर्ण छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 5 May 2025 05:11 AM
share Share
Follow Us on
लनामिवि में पैट 2023 का रिजल्ट किया गया जारी

दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विज्ञान, कला, वाणिज्य और समाजिक विज्ञान संकायों के अंतर्गत विभिन्न विषयों में पीएचडी 2023 में नामांकन के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। रविवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने पैट 2023 का रिजल्ट जारी कर दिया। कुलपति ने सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रेरित किया। विवि परीक्षा विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार इस परीक्षा में कुल 2970 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 1310 परीक्षार्थी सफल हुए। 44.11 प्रतिशत सफल अभ्यर्थियों में टॉप 25 विद्यार्थियों की विषयवार सूची विवि ने जारी की। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार ओझा और परीक्षा विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।

टॉप 25 विद्यार्थियों में वनस्पति विज्ञान में काजोल कुमारी, रसायन शास्त्र में अरुण कुमार तिवारी, वाणिज्य में कुंवर चंद्र प्रताप, अर्थशास्त्र में वर्षा कुमारी, शिक्षा शास्त्र में ऋचा चौधरी, अंग्रेजी में ज्योति कुमारी, भूगोल में शुभम कुमार सिंह, हिंदी में शारदानंद, नन्हीं कुमारी, इतिहास में रौशन मंडल, गृह विज्ञान में समीक्षा झा, मैथिली में समीर कुमार, प्रबंधन प्रशासन में अभिषेक कुमार, गणित में दिव्यम राज, संगीत में तुलसी कुमारी, आदित्य कुमार, दर्शनशास्त्र में शिवानी चौधरी, भौतिकी में शैली प्रिया, राजनीति विज्ञान में मणि भूषण कुमार, समाजशास्त्र में मो. राजा अली, संस्कृत में कल्पना प्रधान, मनोविज्ञान में विक्रमादित्य सिंह, उर्दू में फरहत फातमा व जंतु विज्ञान में अर्चना कुमारी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।